दुनिया की रिचेस्ट जोड़ी मिलिंडा व बिल गेट्स की हुईं राहें अलग-थलग

Loading

चंडीगढ़:-2 अगस्त:- आरके विक्रमा शर्मा+करण शर्मा:- दुनिया के सबसे अमीर लोगों की अग्रणी पंक्ति में कभी पहले पायदान पर रहे और माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पत्नी मिलिंडा फ्रेंच गेट्स के बीच डाइवोर्स की आखिरी प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। आज किंग काउंटी सुपीरियर कोर्ट के जज साहिबान की मौजूदगी में डाइवोर्स डाक्यूमेंट्स पर दोनों ने हस्ताक्षर किए। और इसके साथ ही दोनों की राहें अपनी अपनी अलग-थलग हो गई हैं।

 

विदेशी मीडिया के मुताबिक बिल गेट्स तकरीबन डेढ़ सौ अरब डॉलर की जायदाद के मालिक हैं। मिलिंडा और बिल गेट्स 1987 में उस वक्त एक दूसरे के करीब आए थे जब मिलिंडा ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में बतौर प्रोडक्ट मैनेजर तारा शुरू किया था। 1994 में हवाई में दोनों ने आपस में मैरिज की। सिएटल स्थित बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन दुनिया का सबसे उम्दा प्रभावशाली और निजी फाउंडेशन जिसमें तकरीबन 50 अरब डालर का निवेश है बिल गेट्स सामाजिक उत्तरदायित्व का भी बखूबी सहर्ष निर्वहन करते हैं। और अच्छे खासे दान वीरों मे गिने जाते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160397

+

Visitors