चंडीगढ़ ; 8 दिसम्बर ; आरके विक्रमा शर्मा /कर्णशर्मा ;—- टेनामेंट कॉलोनी, सेक्टर 32 सी में पीसीसी टाइल लगाने के कार्य का शुभारंभ एरिया के भाजपा पार्षद गुरप्रीत सिंह ढिल्लो ने किया।
इस अवसर पर विशेष रूप से टेनामेंट कॉलोनी सेल के कन्वीनर दीपक शर्मा, मंडल नंबर 21 के उप प्रधान राज चड्ढा, मिस्टर मिंडा , बाबू राम , युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष दीपक माधव, विशाल सलारिया, रूबी गुप्ता, जन सहयोग रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के उपप्रधान दीपक वालिया , सुरजीत सिंह, विजय, राकेश ठाकुर, सुखवंत सिंह , शांति लक्ष्मी देवी , एससी मोर्चा के उपप्रधान विजय शर्मा , राहुल खंडेलवाल , विनोद कुमार , बक्शीश सिंह , बनवारी , श्रीमती संतोष शर्मा , हैप्पी आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहें।
दीपक शर्मा ने बताया कि रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एरिया पार्षद गुरप्रीत सिंह ढिल्लो जी का धन्यवाद किया और कहा कि जो कार्य पिछले 15 सालों से नहीं हुआ था ! वह कार्य गुरप्रीत सिंह ढिल्लो ने एसोसिएशन के आग्रह पर प्राथमिकता के आधार पर जल्द शुरू करवाया ! इलाका पार्षद ने संबंधित अफसरों से भी उक्त काम को जल्दी निपटाने का फरमान कहा है !
आज इस अवसर पर वेलफेयर एसोसिएशन के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने पार्षद का धन्यवाद किया। ढिल्लों ने इलाके के अन्य लंबित कार्यों को विभाग के अफसरों के साथ विचार विमर्श करने और समाधान भी जल्दी करवाने की बात कही !