राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत कविताओं ने गूगल मीट पर जीता श्रोताओं का दिल

Loading

चण्डीगढ़: 15 अगस्त:( आरके शर्मा विक्रमा करण शर्मा प्रस्तुति):—- राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत रचनाओं ने राष्ट्रीय स्तर के विशेष कवि सम्मेलन में श्रोताओं का ऐसा जीता दिल कि वोह कार्यक्रम समाप्ति के बाद भी मीट पर डटे रहे। यहाँ कवियों ने ऐसा समां बांधा और एक से बढ़कर एक रचना का रसास्वादन कराया कि हर कोई खुश हुआ और कवियों ने देश के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों को सर्वप्रथम नमन किया गया। यह अवसर था सामयिक परिवेश हरियाणा के तत्वावधान में आयोजित स्वतंत्रता की हीरक जयंती का ।

गूगल मीट पर आयोजित भगवा महोत्सव नाम के इस आनलाइन काव्य सम्मेलन में प्रस्तुति देने आए कवियों ने सर्व प्रथम देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वालों को नमन किया और इस समारोह की अध्यक्षता की सामयिक परिवेश की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता मेहरोत्रा जी ने ।
इस अवसर पर गुलामी की बेड़ियाँ तोड़ने वालों को विशेष रूप से याद किया गया।
मजेदार बात यह रही कि इस मौके पर मात्र 30 कवियों ने गूगल मीट और पटल पर अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की ।
गूगल मीट पर मुख्य रूप से उपस्थित कवियों में डा. सतेन्द्र शर्मा, रविन्द्र कुमार, विनोद कश्यप,श्याम कुंवर भारती , संजीव कुमार मुकेश, गुरदीप पोपट,अंजनी शर्मा, रेखा कापसे , तीजन सिन्हा, सुदना मिश्रा, प्रतिभा जैन , मंजुला, अंशिका श्रीवास्तव और कौशल्या खुराना रहे जबकि पटल पर अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देने वालों में राजरानी मल्हान, रमा बहेड़, राजकुमार अरोड़ा,कामना, पृथ्वी सिंह बैनीवाल, कैलाश वर्मा, महेश शर्मा, रजनीश और रविशंकर शर्मा जुलाना विशेष थे।
जहाँ सतेन्द्र शर्मा ने अपनी कविता पर वाहवाही लूटी वहीं विनोद कश्यप की कविता प्रस्तुति के अंश “देश को स्वाधीन करके यूँ दुलारे चल दिए थे—– माँ के प्यारे चल दिए थे” पर सभी को भावविभोर कर दिया।
श्याम कुंवर भारती ने एक नहीं बल्कि 2 कविताओं का आनंद दिलाया और इनके पीछे -२ रविन्द्र कुमार के अलावा अंजनी शर्मा ने सैनिक की दास्ताँ सुनाई तो तीजन सिन्हा, कामना, सुदना मिश्र, अंशिका, मंजुला, रेखा कापसे और प्रतिभा जैन को भी कविताओं पर काफी दाद मिली ।कवियों की सराहना करने वालों में श्याम कुंवर भारती और विनोद कश्यप पटल पर सभी कविगणों को सराहते रहे,जिस से उन्हें संतोष हुआ ।

अल्फा न्यूज़ इंडिया मंडल ने गूगल और उपस्थित तमाम कवियों को देश के क्षेत्र में स्वाधीनता दिवस समारोह के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी और सबके मांगलिक स्वस्थ दीर्घायु जीवन की भी शुभकामनाएं दीं।
इस कवि सम्मेलन अवसर पर अध्यक्षता कर रही ममता मेहरोत्रा जी बहुत अधिक प्रसन्न दिखाई दीं और उन्होंने सभी कविगणों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133601

+

Visitors