जयपुर:-14 अगस्त :- अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क:–
केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा स्वाधीनता दिवस-2021 की पूर्व संध्या पर राजस्थान के 2 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक व 19 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की गयी है।
महानिदेशक पुलिस एम एल लाठर ने राष्ट्रपति पुलिस पदक एवं पुलिस पदक के चुने गए अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को बधाई दी है।
*दो पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति का पुलिस पदक*
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी राजस्थान अशोक कुमार राठौड़ एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, सतर्कता राजस्थान बीजू जार्ज जोसेफ को राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुना गया है।
*19 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक*
प्रदेश के 19 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक के लिए चुना गया है। इनमें अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एसीबी राजस्थान श्री एम. एन. दिनेश, पुलिस कमिश्नर जोधपुर श्री जोस मोहन, पुलिस अधीक्षक दूरसंचार एवं तकनीकी श्री हेमराज मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी जयपुर श्री मदन लाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईटीए (एसएसबी) श्री सुरेंद्र सिंह शेखावत, कम्पनी कमाण्डर चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर श्री दीपक जोशी, पुलिस निरीक्षक तकनीकी शाखा इंटेलिजेंस शाखा पुलिस मुख्यालय महेंद्र के शर्मा, पुलिस निरीक्षक सीएम सिक्योरिटी जयपुर पवित्रा यादव, पुलिस निरीक्षक कार्यालय पुलिस अधीक्षक सीआईडी इंटेलिजेंस काचेरी कैम्पस जोधपुर मुमताज खान व पुलिस निरीक्षक एसीबी भंवर सिंह शामिल है।। साभार एन आई एन ।।