आरसीडब्ल्यूऐ और मार्किट 42 ने सांझा लगाया अटूट भंडारा

Loading

चंडीगढ़:- 9 अगस्त:- आर के विक्रमा शर्मा+करण शर्मा:– सावन मास हर ओर से भौतिक जीवन के लिए बहुमूल्य सिद्ध होता है! यह मास भगवान भोलेनाथ शंकर को समर्पित रहता है। इंद्र देवता जी भर कर धरती पर पानी बरसाता है। और धरती की प्यास बुझने पर आगे उगाई उम्मीद से भी कहीं ज्यादा उपज देती हैं। दुधारू पशु हरा चारा खा कर दूध की गंगा बहा देते हैं। इंसान कुदरत के बहुत नजदीक हो जाता है। जब चारों ओर हरियाली छाई होती है।

इस मास में खीर पूड़े मालपुए आदि खाने का विशेष गुणकारी महत्व है। और इसी क्रम में भगवान शंकर के नामित मालपुए खीर हलवा आदि के अटूट भंडारे आयोजित किए जाते हैं। लाखों-करोड़ों अभाव हीन लोगों को दिल खोल कर मीठे पुए खीर हलवा खाने को मिलता है। जो इस मौसम में अति उपयोगी सिद्ध होते हैं। निरोगता बढ़ती है। और आपसी समाजिक भाईचारा भी बढ़ता है।

इसी क्रम में चंडीगढ़ के सेक्टर 42 की मार्केट में भगवान शंकर के निमित्त लोगों द्वारा अटूट भंडारा आयोजित किया गया। इस मार्फत कांग्रेस आई के सक्रिय सिपहसालार जसवीर सिंह बंटी पुत्र भाग सिंह अटावा ने बताया कि रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से यह भंडारा आयोजित किया गया है। पूरी चना चावल खीर का अटूट भंडारा लोगों ने आस्था श्रद्धा से छका। इस मौके पर राजकुमार शर्मा प्रेसिडेंट आरसीडब्ल्यूएल सेक्टर 42 और 42 मार्केट के तमाम दुकानदारों ने सांझी रूप से भंडारे का आयोजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160358

+

Visitors