चंडीगढ़+ पंचकूला:- 23 जुलाई :- आरके विक्रमा शर्मा/ हरीश शर्मा:– देशभर में ही नहीं बल्कि समूचे विश्व में हिंदू धर्म में श्रद्धा और आस्था वालों ने गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर अपने अपने गुरु धामों में जाकर अपने अपने गुरु की श्रीशरण में हाजिरी लगवाईं। और गुरु पूजा करते हुए गुरु की नाना प्रकार से पूजा अर्चन की। गुरु धामों में आज दृश्य धर्म उत्सवों से कम नहीं था। और गुरु धाम को बखूबी पूरी तरह से सजाया गया था। बड़ी सवेरे से ही गुरु धामों में गुरु पूजा अर्चन भजन कीर्तन आदि से संध्या समागम भी आयोजित हुए। और गुरु का अटूट लंगर बरताए गये। गुरुवरों से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए भक्तजनों ने आस्था वानों ने गुरु चरणों में नाना प्रकार के उपहार भी भेंट किए। जिसे गुरुजनों ने तमाम एकत्रित धर्मरतों में वितरित किया।
ट्राइसिटी पंचकूला मोहाली चंडीगढ़ के मंदिरों में गुरु दामों में बड़े सवेरे से ही सारा दिन भर गुरु भक्तों की भीड़ लगी रही जय जय गुरुदेव गुरुदेव तुम्हारी जय हो के जयघोष से वातावरण गुरु में होता रहा गुरु के संध्या में गुरु भजनों ने सबको आतम भी गौर किया सेक्टर 23 डी स्थित श्री महावीर मुनि मंदिर में गुरु श्रेष्ठ ब्रह्मलीन 108 श्री श्री गुरु गौरवानंद जी गिरी महाराज के सैकड़ों शिष्यों ने गुरु जी के श्री चरणों में नतमस्तक होकर उपस्थिति दर्ज करवाईं। और सामर्थ्य से गुरु चरणों में अपनी नेक कमाई से भेंटें अर्पित कीं। एकत्रित जनसमूह में फलों और मिठाइयों का प्रसाद वितरित किया गया। जलपान की सराहनीय व्यवस्था के साथ-साथ लंगर की भी अटूट व्यवस्था की गई थी। अनगिनत लोगों ने गुरु घर का लंगर छका और गुरु के जयकारे लगाए।।
इसी क्रम में हरियाणा प्रांत के पेरिस शहर कहे जाने वाले पंचकूला में पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई चन्द्रमोहन ने आज पूर्णिमा के पवित्र दिन माजरी चोक गोपाल मन्दिर में माथा टेका व लंगर को प्रसाद के रुप में ग्रहण करने के बाद छका ।। इस मौके पर हेमंत किंगर, राजनैतिक सचिव, भाई चंद्रमोहन जी, (पूर्व उपमुख्यमंत्री हरीयाणा) ने भी शिद्दत से शिरकत करने के बाद बड़ी आस्था और श्रद्धा से गुरु प्रसाद छका।।
जिला मोहाली के मंदिरों में और गुरु घरों में बड़ी सवेरे से ही भक्त जनों का तांता लगना शुरू हो गया था गुरु घर के लंगर बताए गए मौजूदा हाजिरी में गुरु घर का प्रसाद और फल आदि का वितरण अटूट रूप से जारी रहा गुरुवर के श्री चरणों में गुरु के अनन्या शिष्यों ने दिल खोलकर श्री चरणों में नाना प्रकार के उपहार भेंट किए और दीन हीन लोगों को भरपेट प्रसाद छकाया, फल वितरित किए।