चंडीगढ़ :-20 जुलाई:- करण शर्मा /हरीश शर्मा:– चंडीगढ़ यूटी सचिवालय के बैक साइड स्थित पार्किंग में आज 3 संस्थाओं के सांझे प्रयासों से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संपन्न हुआ। इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए चंडीगढ़ पुलिस से सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर अवतार सिंह ने बताया कि उक्त रक्तदान शिविर में 72 स्वैच्छिक रक्तदानियों ने रक्तदान किया। चंडीगढ़ पुलिस, चीफ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट और यूटी सचिवालय सहित यूटी एजूकेशन डिपार्टमेंट व कैपिटल प्रोजेक्ट डिवीजन-1 की रोड-2 और आसपास के अनेकों सरकारी कार्यालयों के हर उम्रदराज रक्तदानियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस मौके पर रक्तदानियों के लिए पोष्टिक आहार के साथ-साथ माता मनसा देवी भणडारा की ओर से भंडारा भी बरताया गया।
- मुख्य आयोजकों में शुमार राकेश कुमार रजिंदर कौशल अवतार सिंह हरविंदर पाल गुलशन कुमार आदि ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि उक्त स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किन्नर कैलाश महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट चंडीगढ़ और श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला सहित मां मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी के सांझे प्रयासों से संपन्न हुआ। इस मौके पर हर रक्तदानी को प्रशंसा पत्र और उपहार देकर सम्मानित भी किया गया।
सीपी डिवीजन नंबर वन की रोड टू सबडिवीजन के जूनियर इंजीनियर सुमित टूर और जूनियर इंजीनियर कुलविंदर कुमार सोहाना वाले प्रवीण कुमार और उनके बेटे रितिक कुमार सहित नरेंद्र कुमार शर्मा ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। लेकिन आज भारी बरसात के चलते यह कार्यक्रम रक्तदान शिविर बीच मझधार में ही मजबूरन समाप्त करना पड़ा ।
पंजाब विश्वविद्यालय से रक्तदानी वासु ने बताया कि उन्होंने स्वैच्छिक रक्तदान किया और रक्तदान शिविर आयोजन करने की जानकारी ली। क्योंकि जल्दी ही निकट भविष्य में पंजाब विश्वविद्यालय में इसी तरह का रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।
आज इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में पीजीआई ब्लड डोनेशन प्रभाग के डॉक्टरों और टेक्निकल स्टाफ ने खूब दिल लगाकर मेहनत करते हुए अंजाम दिया। किन्नर कैलाश महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के सक्रिय कार्यभार संभाले हुए हरविंदर पाल मणिमाजरा वाले ने बताया कि यह ब्लड डोनेशन कैंप वर्ल्ड ब्लड डोनर डे के तहत आयोजित किया गया। अनेकों स्वैच्छिक रक्तदानी भारी बरसात के चलते पड़े व्यवधान के कारण रक्तदान करने से वंचित रहने पर मायूस लौटते देखे गए।
कैंप सवेरे ठीक 10:00 बजे से शुरू होकर तकरीबन 2:30 बजे मूसलाधार बरसात के कारण समाप्त करना पड़ा। जिस कारण अनेकों सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारी स्वेच्छा से रक्तदान करने से मोहताज रह गए।।