![]()
चंडीगढ़/मनीमाजरा:– 6 जुलाई आरके शर्मा विक्रमा / करण शर्मा:—-ट्राइसिटी पंचकूला चंडीगढ़ मोहाली के सबसे पुराने कस्बा मनीमाजरा यानी सेक्टर 13 में स्थित शिव ठाकुरद्वारा में श्री राम मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन उक्त मंदिर कमेटी द्वारा उत्साह जनक वातावरण में संपन्न करवाया जा रहा है। यह धर्म समागम कार्यक्रम प्रतिदिन शाम को 4:30 बजे से लेकर रात्रि 7:30 बजे तक खूब धूमधाम से जारी रहता है। मनीमाजरा निवासी और किन्नर कैलाश के अनन्य भक्त हरविंदर कुमार रौणकी ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि धर्म समागम के पुण्यदाई कार्यक्रम का समापन 7 जुलाई को होगा। और श्रीमद् भागवत कथा के कथावाचक विद्वान सुभाष शास्त्री द्वारा कही जा रही धर्म कथा का धर्म के आस्थावान श्रवण कर रहे हैं।
कथावाचक सुभाष शास्त्री ने कहा कि भागवत सुनने मात्र से ही जीवन का मनोरथ सिद्ध हो जाता है। और श्री विष्णु भगवान जी के श्री चरणों में स्थान भी मिलता है। धर्म कथा में समाजसेवी राजेश अग्रवाल सपरिवार और रिश्तेदारों मित्रों शुभचिंतकों सहित प्रतिदिन श्रीमद्भागवत के श्री चरणों में उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं।। धर्म प्रज्ञा और समाज के नाना प्रकार से सेवा में जुटे सेवा भर्ती प्रतिवर्ती रामकृष्ण शर्मा ने बताया कि भागवत कथा में बैठने और इसको श्रवण करने का सौभाग्य हमारे पिछले जन्मों के सदकर्मों का फल होता है। और इस जन्म में भागवत में नतमस्तक होना और उसका श्रवण करके मनन करना आपके अगले कई जन्मों को तो सुधारता ही है। साथ ही आपके पूर्वजों का भी कल्याण करता है। उनके पापों का उनके दिवंगत होने के पश्चात भी नाश करता है। और उन्हें सद्गति का मार्ग प्रशस्त करता है।

