चंडीगढ़:– 25 जून:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:—धर्म परायण कुशल ग्रहणी और परिपक्व व्यक्तित्व की धनी माता कौशल्या देवी शर्मा का आज स्वर्गवास हो गया। माता कौशल्या देवी शर्मा ने अपने नाम को सार्थक करते हुए अपने माता पिता मायके सहित अपने ससुराल में भी अपनी महती भूमिका से सब को एक माला में एकता सूत्र में बांधे रखा। दूरदर्शिता और दया सहित गृह कार्य में दक्ष कौशल्या देवी ने अपनी संतान को भी आदर्श संस्कार देने में कोई कोर कसर नहीं रखी। यही वजह है कि आज भी उनके निवास स्थान के प्रांगण में भगवान शिवलिंग की धर्मानुसार प्रतिष्ठा स्थापित की गई है। और जीवन के अंतिम दिनों में भगवान ने उनको किसी प्रकार की दैहिक कष्ट नहीं दिया और ठीक उसी तरह उन्होंने भी अपने परिजनों को किसी को कष्ट ना देने की सीख प्रदान की है। यही उनके जीवन का चरित्र प्ररेक प्रमाण है।
उनके सुपुत्रों मेघराज शर्मा, यशपाल शर्मा सहित राजनदेव शर्मा के मुताबिक माता कौशल्या देवी का अंतिम संस्कार आज मनीमाजरा के प्राचीन शिव मोक्षधाम में सवेरे 11-00 बजे किया जाएगा। यह शोकाकुल करती खबर ने उनके परिजनों रिश्तेदारों सहित अनेको अनेकों हितैषियों को भावविह्वल कर दिया है। ,,,,,ऐसी शख्सियतों का रुखसत होना उनके परिवार के लिए ही नहीं बल्कि समाज के लिए भी एक अपूरणीय क्षति है यह विचार धर्म प्रज्ञ और समाज सेवा में तन मन धन से समर्पित और माता कौशल्या देवी शर्मा जी के भाई समान देवर पंडित शर्मा ने शोकाकुल परिवार से दुख सांझा करते हुए व्यक्त किए।।