दो जरूरतमंद बच्चियों की 51-51 सौ रुपये की एफडी कराई

Loading

दड़वा में गांव की दो जरूरतमंद बच्चियों की 51-51 सौ रुपये की एफडी कराई 

चण्डीगढ़ : 31 जनवरी ; आरके शर्मा विक्रमा /करण शर्मा ;——कहते हैं कि जीवन वही जो काम दूसरों के भी आये वर्ना अपने लिए तो रेंगते हुए कीड़े भी भोजन जुटा लेते हैं ! ये विचार पंडित राम कृष्ण शर्मा जानेमाने समाज सेवक और धर्मप्रज्ञ ने व्यक्त करते हुए सांझे किये ! कभी पंडित आरके शर्मा का परिवार भी दडुआ में ही रहता था ! गाँव में स्कूल अपग्रेडेशन और पक्की गलियां स्ट्रीट लाइट्स और लाल डोरा के बाहर बने घरों के साथ लगते गोबर के ढेरों से निजात सब आरके शर्मा की दूरदृष्टि और सार्थक भागदौड़ का नतीजा रहा है ! आरके शर्मा की इसी सोच का सार्थक फल आज भी घनत्व में अपने आप को कई मर्तबा दोहरा जाता है ! 

                     इसी कड़ी में  दड़ुआ गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में गांव के सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी व भाजपा लीडर  शिंगारा सिंह ने गांव की ही दो जरूरतमंद बच्चियों को 51-51सौ रुपये की एफडी उनके नाम करवाई हैं । इस कार्यक्रम में गांव के दो बुजुर्गों व हजारा सिंह व नसीब सिंह को सम्मानित भी किया गया। यही नहीं इसी क्रम में 123 मेधावी बच्चों को, विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखाने हेतु  पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा दडुआ रेलवे स्टेशन पुलिस पोस्ट  के प्रभारी सब इंस्पेक्टर  जाहिद परवेज खान को भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

108793

+

Visitors