चंडीगढ़ :-06 जून आरके विक्रमा शर्मा/ एनके धीमान:– शिवसेना हिंदुस्तान के पंजाब राज्य सचिव एवम चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह चौहान के दिशा निर्देश अनुसार, 1984 को ऑपरेशन ब्लू स्टार में शहीद हुए सभी शहीदों को याद करते हुए श्री हनुमान मंदिर, सेक्टर 40/बी, चंडीगढ़ में हवन यज्ञ करके श्रृद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर जारी अपने ब्यान में बोलते हुए अजय सिंह चौहान ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ऑपरेशन ब्लू स्टार के नायक रहे उस समय की प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी, उस समय के डीजीपी पंजाब, सरदार केपीएस गिल, उस समय के मुख्यमंत्री पंजाब सरदार बेअंत सिंह और पत्रकारिता में आंदोलन लाने वाले लाला जगत नारायण एवं जनरल श्री ए डी वैद्य जी को श्रद्धांजलि देते हुए हवन यज्ञ किया गया। आतंकवाद को मुक्त करने में इन लोगों का अहम योगदान रहा है। इनको कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। आज इन्ही शूर वीरों के कारण हम भारत में आजादी की सांस ले रहे हैं। इस कार्यक्रम को कराना इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि जो लोग अपने शहीदों को भूल जाते है वह पूर्ण रूप में खत्म हो जाते हैं। इसलिए आज इस कार्यक्रम को शिवसेना हिंदुस्तान ने अपने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों की याद को देशवासियों को हमेशा याद दिलाते रहने के लिए आयोजित किया। और भविष्य में सदा ऐसे आयोजन करवाती रहेंगी। हमें, अपनी देश की वीर और देशभक्त सेना पर बहुत गर्व हैं।
कोरोना माहामारी को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा दी गई सभी गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन किया गया।
कोरोना रूपी महामारी के चलते बड़े स्तर पर श्रद्धांजलि समारोह ना कराते हुए सीमित दायरे में करवाया गया। और
इस अवसर पर हिंदु संस्कृति रक्षा संगठन चङीगढ अध्यक्ष राम बहादुर मिश्रा, शिवसेना हिन्दुस्तान चङीगढ के उप प्रमुख बुध पाल,चङीगढ उप प्रमुख ङा राज कुमार वर्मा,चङीगढ महा सचिव वीरेन्द्र सिंह विरदी, चङीगढ युवा उप प्रमुख अमित अटवाल, वार्ड नं 16 के प्रमुख बलविंदर मलिक, वार्ड नं 24 के प्रभारी संजय गुप्ता, व उप प्रमुख प्रकाश चंद,मोली जांगरा चरण सिंह कॉलोनी के प्रमुख अश्रृनी कनौजिया,मलोया के ब्लोक प्रमुख सुखबीर,धनास कॉलोनी के प्रमुख संजय राणा, आदि मौजूद रहे। देशभक्त शहीद अमर रहे अमर रहे वंदे मातरम भारत माता की जय के नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।