नैशनल टीम में अरुणा चयनित,स्कूल और जिले का नाम किया रोशन
जोधपुर ; 8 फरवरी ; एडवोकेट विनीता शर्मा /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;——स्थानीय समीपर्ती तिंवरी के नजदीक सेठ मांगीलाल सुखिया देवी गहलोत राजकीय बालिका माध्यमिक विद्द्यालय की स्टूडेंट अरुणा प्रेमाराम का चयन नैशनल टीम में होने पर उनको खूब बधाई और शुभकामनायें मिल रही हैं ! इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार अरुणा प्रेमाराम नौंवीं कक्षा की स्टूडेंट है ! अभी वह महज 17 वर्ष की है और उसका चयन नैशनल नेवल की सॉफ्टबाल कम्पीटिशन के लिए हुआ है ! उक्त विद्द्यालय स्तर की 63 वीं नैशनल कम्पीटिशन जोकि 13 से 16 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा ! उक्त कम्पीटिशन छत्तीसगढ़ के राजनांद ग्राम में होगा ! स्कूल की फिजिकल इंस्ट्रक्टर मंजू प्रजापति के मुताबिक जोधपुर जिला की 17 वर्षीय नैशनल कम्पीटिशन में अकेली अरुणा प्रेमाराम का चयन हुआ सो क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है ! बताते चलें कि अरुणा पढ़ाई के साथ साथ खेलों के प्रति भी खूब समर्पित है ! उक्त कम्पीटिशन में भाग लेने के लिए अरुणा 10 फरवरी शनिवार को छत्तीसगढ़ के लिए यहाँ से रवाना होंगी ! उक्त कम्पीटिशन में भाग लेने के लिए अरुणा को पांच दिवस की ट्रेनिंग दी जाने की व्यवस्था होगी ! हाल ही में खारड़ा में आयोजित ट्रेनिंग कैम्प में भाग लेने के बाद ही अरुणा का चयन सम्भव हुआ है ! अरुणा ने नैशनल स्तर पर चयनित होकर अपने स्कूल और जिले जोशपुर का नाम रोशन किया है ! सभी को अरुणा से ढेरों उम्मीदें जगी हैं और अरुणा प्रेमाराम भी खुद को साबित करने में कोई कोर कस्र तक नहीं छोड़ेंगी !