प्रतिज्ञा फाउंडेशन के सालाना स्वेच्छिक रक्तदान शिविर सम्पन्न

7 total views , 1 views today

प्रतिज्ञा फाउंडेशन के सालाना स्वेच्छिक रक्तदान शिविर सम्पन्न 

चंडीगढ़ ; 11 फरवरी ; आरके शर्मा विक्रमा ;—–प्रतिज्ञा फाउंडेशन  द्वारा आज कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 22 में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। उक्त स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि  भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष  संजय टंडन  ने ज्योति प्रज्वलित करके रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर उनके साथ चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर  गुरमीत सिंह ढिल्लो, स्थानीय पार्षद रवि कांत शर्मा व्  संतोष शर्मा चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी राजीव कुमार अम्बसता पुलिस इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह और फार्मा सेल के कन्वीनर प्रिंस   अवि भसीन  सहित  हरिंदर विक्रम यादव, शंभू यादव, रॉकी शर्मा व् दीपक माधव और अनामिका रूबी, मोनिका व् राजमणि यादव,  कृपासिंधु यादव आदि उपस्थित रहे।
एनजीओ के चेयरमैन दीपक शर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर में लोगों के साथ साथ शिविर में पहुंचे गेस्ट ऑफ ऑनर गुरप्रीत सिंह ढिल्लो  ने भी रक्तदान किया !  आज  विशेष रूप से एनजीओ प्रतिज्ञा फाउंडेशन के सारे पदाधिकारियों ने भी खून दान किया ! और सब-लेफ्टिनेंट अतुल कुमार पवार की याद में उनके परिवार वालों ने भी शिविर आयोजन में सहयोग करते हुए रक्तदान किया !  उन्होंने बताया कि सब-लेफ्टिनेंट अतुल पवार 24 वर्ष की उम्र में शहीद हो गए थे ! और वह पहले ऐसे ऑफिसर थे जिनके बॉडी के सारे ऑर्गन दान कर दिए गए थे।  एनजीओ के चेयरमैन दीपक शर्मा ने बताया कि एनजीओ के द्वारा हर साल ऐसे ही रक्तदान शिविर लगाया जाएगा ! एनजीओ के  प्रधान भरत यादव व उप प्रधान  रोहतास यादव,  सेक्रेटरी महेंद्र दीवान व दयाप्रकाश गुप्ता, ललित कांसल, रमेश सिंह व् रमेश चौधरी, प्रेम यादव, मनोज अंसारी,  नवीन ग्रेवाल व्  मुन्ना अंसारी, सतीश कुमार, प्रेम यादव,मिसेज  जसवीर कौर आदि ने रक्तदानियों सहित पीजीआई के डॉक्टर्स  की टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।   

===========================================

​फोटो कैप्शन ;——प्रतिज्ञा फाउंडेशन के रक्तदान शिविर सीनियर डिप्टी मेयर गुरप्रीत सिंह ढिल्लों भी रक्तदानियों के साथ स्वेच्छिक रक्तदान करते हुए —kran sharma fotographer ​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

263198

+

Visitors