पश्चिम भारत का तूफान महाराष्ट्र राजस्थान सहित गुजरात को गहरे करेगा प्रभावित

Loading

चंडीगढ़+ मुंबई+ जयपुर:- 16 मई:- आरके विक्रमा शर्मा /अरुण कौशिक/ एडवोकेट विनीता शर्मा:— पशिचमी भारत में एक भयानक तूफान आने का समाचार सोशल मीडिया सहित अन्य चैनलों पर भी और तेजी से प्रसारित हो रहा है। कहा जा रहा है कि उक्त तूफान गुजरात महाराष्ट्र और राजस्थान को अंदर तक प्रभावित कर सकता है। तूफान से निपटने के लिए तीनों सरकारें अभी से ही चौकस हो गई हैं‌ और व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। जयपुर से एडवोकेट विनीता शर्मा के मुताबिक राजस्थान में इसके प्रभाव को देखते हुए व्यापक प्रबंध के सरकारी आदेश दिए गए हैं। यहां तक कि अजमेर के डीएम ने तो अपने जिले में ऑक्सीजन का भरपूर भंडारण रखने के आदेश भी दिए हैं। ताकि आपातकालीन के चलते किसी भी नागरिक की ऑक्सीजन की कमी के कारण अब जान ना जाए इसके पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं और यह भी पता चला है कि गुजरात से ऑक्सीजन का एक बड़ा टैंकर भी अजमेर पहुंच चुका है।  चूंकि तूफान से यह इलाका पूरी तरह प्रभावित रहेगा। तो यातायात का रुकावट में पड़ना स्वाभाविक है। लोगों से चौकसी बरतने के लिए कहा गया है। और अपने बुनियादी प्रबंध समय से पहले ही तैयार कर रखने के भी अपील की जा रही है। अल्फा न्यूज़ इंडिया से जुड़ी डाक एडवोकेट विनीता शर्मा ने बताया कि जिला अजमेर के डीएम ने पूरी तरह सतर्कता बरतते हुए विद्युत आपूर्ति विभाग को भी सूचित करते हुए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश जारी किए हैं। अस्पतालों में बिजली के जाने पर किसी तरह की कोई बाधा ना आए। इसके लिए डीजल के जरनैटर बिल्कुल तैयार रखने को कहा गया है। मुंबई से अरुण कौशिक के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार पश्चिम भारत में उठने वाले इस भयंकर तूफान से निपटने के लिए कमर कस रही है बुनियादी तैयारियों को मुकम्मल रुप दिया जा रहा है लोगों को सावधान मुस्तैद रहने को कहा गया है। स्थानीय पुलिस को भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हर कदम तत्पर और चौकन्ना रहने को कहा गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

94043

+

Visitors