हरियाणा प्रांत में 10 मई तक पूर्णतया रहेगा लॉकडाउन, शक्ति + सख्ती से होगा इंप्लीमेंट

Loading

चण्डीगढ़/पंचकूला:- 2मई :- आरके शर्मा विक्रमा+करण शर्मा : पूरे भारतवर्ष में कोरोनावायरस वैश्विक महामारी अपना दूसरा प्रचंड तांडव नाच रही है और हरियाणा प्रांत में कोरोना काल भैरव का उग्र रूप धारण किए हुए हैं। सरकारों की बिल्कुल समझ से बाहर की बात हो चुकी है। कि वह क्या करें। किस तरह इस महामारी को नकेल डालें। और दूसरी तरफ जनता है कि सरकार के आदेशों मिन्नत मुनव्वर को मानने को तैयार ही नहीं है। जनता अपनी जिद पर और कोरोना अपनी ज़िद पर। नतीजा जनता पर ही भारी पड़ रहा है। त्राहि-त्राहि जनता को ही मचानी पड़ रही है। सरकार पुलिस डॉक्टर सामाजिक संस्थाएं मीडिया सब विवश हो चुका है। इस ढीठ वह  हठी जनता की बेपरवहियोँ के आगे। हरियाणा  सूबे में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है।  अब कोरोना चेन को तोड़ने के लिए हरियाणा सरकार ने पूरे हरियाणा में लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया है। हरियाणा सरकार ने कहा है कि 3 मई से राज्य में 7 दिन का सख्ती से लॉकडाउन लगाया जा रहा है।

हरियाणा के गृहमंत्री वह स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि 3 मई दिन सोमवार से 7 दिन के लिए 10 मई तक सारे हरियाणा में पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया जा रहा है। इससे पहले हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम, पंचकूला, सोनीपत, रोहतक, करनाल, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद और फरीदाबाद समेत 9 जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला किया हुआ । जिसका नतीजा आशा अनुरूप पूरी तरह से कारगर नाकाम रहा।

हरियाणा सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों के अंदर रहना होगा। लॉकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को घर छोड़ने या पैदल चलने, वाहन से आवाजाही करने या सार्वजनिक स्थानों पर घूमने की अनुमति नहीं होगी। सिर्फ आवश्यक सेवाओं को पाबंदियों से छूट दी जाएगी।

सोनीपत :-02 मई :- मनिंदर सरोहा:—  कोविड-19 कोरोना वायरस के 1187 नये पोजिटिव केस मिले

– कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा हुआ 32383

आज 6 लोगो की हुई मृत्यु कोरोना से

– अब तक कोरोना से 148 लोगों की हो चुकी है मृत्यु

-रविवार को 610 कोरोना मरीजों को ठीक होने उपरांत किया गया डिस्चार्ज

– जिला में अब 7924 है कोरोना के एक्टिव केस

 

सोनीपत, 02 मई()। उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि जिला में रविवार को सांयकाल तक कोविड-19 कोरोना वायरस के 1187 नये पोजिटिव केस पाये गये हैं, जिनके जुड़ाव से जिला में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढक़र 32383 हो गया है। उपायुक्त ने यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी। 

 उपायुक्त पूनिया ने कहा कि कोरोना से 06 मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई है जिसके जुड़ाव से अब जिला में कोरोना से होने वाले लोगों की मृत्यु का आकड़ा 148 पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि आज 610 कोरोना मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया है जिससे जिला में एक्टिव केसों की संख्या 7924 रह गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159045

+

Visitors