चंडीगढ़:-26 अप्रैल:- आरके शर्मा विक्रमा/ करण शर्मा प्रस्तुति:– जैसा बीज बीजोगे, वैसी ही फसल काटने को मिलेगी। यह कहावत बिल्कुल भारत में चरितार्थ हो रही है। भारत ने विदेशी मुल्कों को वैक्सीन की दवाइयां पंहुचा कर वहां के नागरिकों की जान बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आज जब भारत में ऑक्सीजन का अकाल सा पड़ने लगा। तो विदेशी मुल्कों ने तुरंत भारत को ऑक्सीजन की खेप भेजनी शुरू कर दीं। यही नहीं, भारत के अनेकों उद्योग पतियों, व छोटी-छोटी इंडस्ट्रीज के मालिकों ने अपने ऑक्सीजन गैस उत्पादन प्लांटों के गेट जनता के लिए निशुल्क रूप से खोल दिए हैं। ताकि किसी भी इंसान की ऑक्सीजन की कमी से जान न जाए। यही इंसानियत का जज़्बा सब के सामने उभरा है।
👍मोदीजी की वैक्सीन डिप्लोमेसी का ही कमाल है कि आज सभी देश मित्रता निभाते हुए, संकट की घड़ी में भारत के साथ खड़े है….!*👌👇
*👍सऊदी अरब ने मित्रता निभाते हुए 80 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की पहली खेप भारत को भेज दी है,…इसी के साथ में 5000 ऑक्सिजन के सिलिंडर भी शिप से भारत को भेज दिए है।*👌👍👇
*👌👍इस काम के लिये अदानी ने अपनी शिपिंग कम्पनी से सहायता की है…*👌👇
*👍अमेरिका ने वेक्सीन के कच्चे माल पर लगा बैन हटाकर, मेडिकल सुविधाएं भेजने की शुरुवात कर दी है, आज मध्य रात्रि तक पहला जहाज 350 आक्सीजन कंसेंटेटर और अन्य मेडिकल सामग्रियों के साथ देश मे लेंड करेगा…..*👌👍👇
*👍उधर ब्रिटेन के जहाज 2 दिन में 8 उड़ाने भरकर भारत तक विभिन्न मेडिकल सामग्रियां भारत तक पहुंचायेगे, जिनमे मेडिकल दवाइयां, वेंटिलेटर, आक्सीजन कंसेंटेटर शामिल है, जिसकी शुरुआत आज रात से हो जाएगी…👌👍👇*
*👌👍सिंगापुर से पहले ही 4 आक्सीजन कंटेनर भारत पहुंच चुके है, हॉन्गकॉन्ग से 1000 कंसेंटेटर भारत पहुंच चुके है, 10000 की आपूर्ति इसी सप्ताह हो जाएगी….!*👍👌👇
*👍फ्रांस, रूस, जर्मनी, इजराइल ने भी हर मदद पहुंचाने का भरोसा दिलाया है, जल्द से जल्द मेडिकल आपूर्तिया शुरू हो जाएगी….*👌👍👇
*👍 हमन दूसरे देशों को वैक्सीन देकर ही दोस्त देश कमाय. हैं। आज दुनिया का हर देश भारत की मदद के लिए उत्सुक है और इसकी शुरुआत ही काफी सकारात्मक रूप से हो चुकी है सऊदी अरब ब्रिटेन अमेरिका यहां तक पाकिस्तान ने भी इंसानियत का जज्बा बरकरार रखते हुए भारत के हर संभव मदद की पहल की है।…*👍👌👇
*👍👌👉 भारतीय संस्कृति:- “मदद” करोगे …? तो – “मदद” “पाओगे”…? 👍 “ताली” -“दोनो हाथ” से “बजती” है।*👌👍🙏