चंडीगढ़ ; 9 मार्च ; मोनिका शर्मा ;—–शहर का अपने मेले आयोजित करने में खूब दमदार रसूख बनता जा रहा है ! शहर का अपना इंडस्ट्रियल फेयर आज की तारीख में अपना कोई सानी नहीं रखता है ! ट्राइसिटी का इंडस्ट्रियल फेयर 2018 आज स्थानीय सेक्टर 17 परेड मैदान में शुरू हुआ ! फेयर का उद्घाटन चंडीगढ़ प्रशासक बीपी बदनौर ने करना था पर अज्ञात कारणों के चलते प्रशासन के वित् सचिव व् इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के सचिव अजोयकुमार सिन्हा ने उद्घाटन किया ! इस अवसर पर प्रशासन के वित् सचिव अजोय कुमार सिन्हा [आईएएस] सेक्रेटरी इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट ने मीडिया से बात करते हुए एरिया के जुटे लघु हथकरघा उद्योग से कारीगरों शिल्पकारों और क़सीदाकारों को प्रदर्शनी और बिक्री में अच्छे प्रदर्शन और लाभ के लिए शुभ कामनाएं दीं ! शाम को रंगारंग कल्चरल प्रोग्राम में दर्शकों श्रोताओं ने खूब एन्जॉय किया ! पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था सहित शांति व् सुरक्षा बनाये रखने के काफी पुख्ता प्रबंध किये थे !
वित् सचिव अजोयकुमार सिन्हा इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के सचिव हैं ने उद्घाटन के अवसर पर मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रशासन के इंडस्ट्री डिपार्टमेंट का सार्थक प्रयास रहता है कि शहर के और डिपार्टमेंट के उक्त प्रोजेक्ट से जुड़े कलाकारों को एक छत के नीचे एक मंच प्रदान किया जाये ! उनसब को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने और लाभ मूल्यों पर सीधे ग्राहकों को बेचने का अवसर जुटाना है ! इंडस्ट्री डिपार्टमेंट अपने कदम को कामयाब बनाने के लिए दर्शकों और खरीददारों की बड़ी भीड़ जुटाने की मंशा से शाम को कल्चरल इवनिंग का शानदार मनोरंजन लिए प्रोग्राम का आयोजन किया !