चंडीगढ़/कानपुर:-13 अप्रैल:-अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:–राष्ट्र के संविधान निर्माता दलित आदिवासी शोषित पिछड़ों को वोट का अधिकार दिलाकर उन्हें मज़बूती देने वाले भारत के अद्भुत महापुरुष देवरूपी बाबा साहब डॉ• भीमरॉव आंबेडकर जी की जयंती पर शत शत नमन किया।
जनसेवक सौरभ सिंह देवेंन्द्र्द्र, समाजवादी पार्टी की कानपुर देहात नेे कहा कि
बाबा साहब को मानने वालेे लोग याद रखेंंगे। उन्होंने तुम्हें यँहा तक पंहुचाने के लिए अपनी तमाम ख़ुशियों को कुर्बान कर दिया। उसके बदले तुम्हें संविधान, लोकतंत्र और वोट का अधिकार दिया। यदि बाबा साहब को ओछी (दूषित) नज़र से देखने वालों या वोट के बदले तुम किसी भी प्रकार के लालच में आकर बिक गए। तो तुम्हें वो दिव्य आत्मा कभी माँग नहीं करेगी। बल्कि अपनी ही समाज के लिए कलंकित कहलाओगेे। एक रहो, संगठित रहो।