कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा हुआ 17049

Loading

चंडीगढ़/सोनीपत:-11 अप्रैल:- अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क/मनिंदर सरोहा:—-पूरे देश में कोविड-19 की दूसरी पारी बुरी तरह से मौत की सुनामी ले आई है और सरकारी प्राइवेट मेडिकल इंतजाम पूरी तरह से विफल होकर रह गए हैं दुखद पहलू यह है कि जिन लोगों ने वैक्सीनेशन का दूसरा डोज भी पूरा करवा लिया है। उनमें से भी कई लोग अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए हैं। जिससे टीकाकरण के अभियान में निराशाजनक कमी आ रही है। और अनेकों राज्यों में वैक्सीनेशन के लिए दवाई ही खत्म हो रही है। इस तरह से टीकाकरण का अभियान जहां विफल होता जा रहा है। वहीं, कोरोनावायरस विकराल रूप धारण करता हुआ आगे बढ़ रहा है।

उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि जिला में रविवार को सांयकाल तक कोविड-19 कोरोना वायरस के 230 नये पोजिटिव केस पाये गये हैं, जिनमें 95 महिला मरीज भी सम्मिलित हैं। नये मरीजों के जुड़ाव से जिला में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढक़र 17049 हो गया है। उपायुक्त ने यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी।

उपायुक्त पूनिया ने कहा कि कोरोना वायरस के पोजिटिव मामले जिला के शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में पाये गये हैं। शहरी क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-23 सोनीपत में सात, जैन गली गन्नौर में दो, वंसल विहार गन्नौर में पांच, किशनपुरा गन्नौर में दो, रेड़ा बस्ती गन्नौर में दो, शास्त्री नगर गन्नौर में एक, अशोक नगर गन्नौर में चार, रेलवे रोड़ गन्नौर में एक, गांधी नगर गन्नौर में एक, डिवाईन सिटी गन्नौर में चार, केडी नगर गन्नौर में दो, खूबडू रोड़ गन्नौर में एक, वार्ड-07 गन्नौर में एक, पटेल नगर गन्नौर में एक, महम रोड़ गोहाना में एक, गोहाना शहरी के अन्य क्षेत्रों में आठ, आदर्श नगर गोहाना में एक, चौपड़ा कालोनी गोहाना में एक, देवीपुरा गोहाना में एक, मुगलपुरा गोहाना में एक, सेक्टर-12 सोनीपत में पांच, विष्णु नगर गोहाना में एक, ओल्ड अनाज मण्डी गोहाना में एक, गढी सरायं गोहाना में एक, न्यात कालोनी गोहाना में एक, सुलतानपुरी गोहाना में एक, न्यू नंदवानी नगर सोनीपत में एक, शिव कालोनी सोनीपत में एक, ओमैक्स सिटी सोनीपत में दो, शास्त्री कालोनी सोनीपत में एक, बाईपास सोनीपत में एक, अशोक विहार सोनीपत में पांच, जमलपुरा सोनीपत में एक, सेक्टर-15 सोनीपत में सात, गन्नौर में दो, धानक बस्ती सोनीपत में एक, मसद मोहल्ला सोनीपत में एक, आर्य नगर सोनीपत में एक, देव नगर सोनीपत में दो, सेक्टर-14 सोनीपत में तीन, गढी ब्रह्मïणान सोनीपत में एक, पटेल नगर सोनीपत में दो, न्यू अनाज मण्डी सोनीपत में एक, गुड मण्डी सोनीपत में एक, काठमण्डी सोनीपत में एक, मलिक कालोनी सोनीपत में एक, मालवीय नगर सोनीपत में दो, प्रभू नगर सोनीपत में तीन, सेक्टर-18 सोनीपत में एक, प्रीतमपुरा सोनीपत में एक, बीज मार्केट सोनीपत में एक, रूप नगर सोनीपत मे एक, मॉडल टाउन सोनीपत में एक, चावला कोलोनी सोनीपत में एक, अनिल विहार सोनीपत में तीन, वेस्ट राम नगर सोनीपत में दो, गोकूल नगर सोनीपत में एक, प्रगति नगर सोनीपत में एक, अर्जूनपुरी गन्नौर में एक, बीएसटी गन्नौर में एक, सरस्वती स्कूल गन्नौर में एक, नमस्ते चौंक गन्नौर में दो, हरि नगर गन्नौर में तीन, धोबीवाडा में एक, फैज बाजार सोनीतप में एक, मयूर विहार में एक, जैन बाग में एक, सरस्वती विहार में एक, ओस्कर अस्पताल सोनीपत में चार, ओपी जिंदल विश्वविद्यालय सोनीपत में एक, दुआ अस्पताल सोनीपत में तीन तथा सिक्का कालोनी सोनीपत में एक नए कोरोना मरीज की पुष्टिï हुई है।

ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत गांव कुंडल में दो, मुरथल में चार, एचएसआईआईडीसी राई में सात, बनवासा में एक, सेवली में एक, जुंआ में एक, लहराड़ा में चार, चटिया औल्यिा में एक, आहुलाना में एक, नगर में एक, बिचपड़ी में एक, चौहान जोशी में एक, जटवाड़ा में एक, राई मं एक, असावरपुर में एक, दिपालपुर में दो, जाट जौशी में एक, पतला में दो, ककरोई में एक, माजरा में एक, लिवासपुर में एक, जाहरा में एक, बदाना में एक, तेवड़ी में दो, जोली में एक, खानपुर कलां में एक, बिधल में एक, थाना खुर्द में दो, सैदपुर में एक, पाई में एक, खाण्डा में एक, सोहटी में एक, वार्ड-07 खरखौदा में एक, चिढाना में एक, बडौत में चार, खेड़ी गुज्जर में एक, राजपुर में एक, बडी में एक, पुगथला में तीन, अहीर माजरा में एक, गढी केसरी में दो, उदेसीपुर में एक, बिधलान में एक, हरसाना कलां में एक, देवडू में दो, महलाना में एक, रायपुर में दो, खेड़ी गुज्जर में एक, ललहेड़ी कलां में एक, शहजादपुर में एक, बड़वासनी में एक, माहरा में चार, जाटी में पांच तथा गांव नांगल में एक नया कोरोना मरीज पाया गया है। इसके अलावा जिला के अन्य क्षेत्रों में भी कोरोना के तीन नए मरीज पाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

107657

+

Visitors