आज हर सूरते हाल निपटायें बैंक के तमाम काम, अगले कई दिवस रहेंगे बंद  बैंक

Loading

चंडीगढ़: 12 अप्रैल :अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क प्रस्तुति:– यह खबर बैंक से जुड़े तमाम उपभोक्ताओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आज यानी सोमवार 12 अप्रैल को बैंक से संबंधित अपने तमाम कार्यों को जल्दी से जल्दी निपटा लें ताकि आने वाले दिनों में बैंक की छुट्टियां आपके लिए परेशानी का सबब ना बन जाए।

बैंक की अगली छुट्टियों का विवरण इस प्रकार है।।

🔸 14 अप्रैल- बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/ बिजू फेस्टिवल/ तमिलनाडु वार्षिक दिवस/ चेईराओबा/ बोहाग बिहू

(हालांकि आइजोल, भोपाल, चंडीगढ़, नई दिल्ली. रायपुर, शिलांग और शिमला में खुले रहेंगे.)

🔸 18 अप्रैल- साप्ताहिक बंदी (रविवार)

🔸 21 अप्रैल- राम नवमी / गड़िया पूजा

(हालांकि कोची, कोलकाता, नई दिल्ली, पणजी, आइजोल, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, इंफाल, जम्मू, रायपुर, शिलांग, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक खुले रहेंगे)

🔸 24 अप्रैल- महीने के चौथे शनिवार की बंदी

🔸 25 अप्रैल- रविवार की साप्ताहिक बंदी

 

राज्य विशेष छुट्टियां:–

🔸 13 अप्रैल- गुड़ी पड़वा / सजीबू नोंगमापांबा / नवरात्रि का पहला दिन / तेलुगू नया वर्ष / उगाडी फेस्टिवल / वैशाखी

(बेलापुर, बंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी औऱ श्रीनगर)

🔸 15 अप्रैल- हिमाचल दिवस / बोहाग बिहू / बंगाली नव वर्ष / सरहुल

(अगरतला, गुवाहाटी, कोलकाता, रांची और शिमला)

🔸 16 अप्रैल- बोहाग बिहू (गुवाहाटी)!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159059

+

Visitors