बीएसएनएल समर लाइव ऑनलाइन इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंटर्नशिप करेगा आयोजित

Loading

चंडीगढ़–11 अप्रैल:- आरके शर्मा विक्रमा/ करण शर्मा:–   बी एस एन एल के इंटरनेशनल ट्रेनिंग सेंटर जोकि विशुद्ध रूप से भारत सरकार का उपक्रम है 12 अप्रैल सोमवार को समर लाइव ऑनलाइन इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंटर्नशिप के तहत इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स फॉर इंजीनियरिंग डिप्लोमा सी एस/ आई टी/ ई सी  स्टूडेंट्स फ्रॉम द टीम ऑफ इंटरनेशनल इंडस्ट्रि एक्सपोर्ट्स शिरकत करेंगे। समर लाइव ऑनलाइन इंडस्ट्री ट्रेनिंग की शुरुआत सोमवार से  हो रही है। और इसमें सीट्स भी लिमिटेड हैं। और पहले आइए पहले पाइए का प्रावधान प्राथमिकता के तौर पर रहेगा। यह समर लाइव ऑनलाइन हर सोमवार को आयोजित की जाएंगी।

बी एस एन एल की अपनी उक्त वेबसाइट www.brbraitt.bsnl.co.in पर किसी भी तरह की पूछताछ या संबंधित जानकारी या विषयगत जानकारी चाहिए तो संपर्क किया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158359

+

Visitors