चंडीगढ़:28 मार्च: अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क प्रस्तुति:– पंजाब के मलोट शहर में अबोहर के बीजेपी विधायक अरुण नारंग के कपड़े फाड़ने और मारपीट के मामले में भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे की मांग की है. उधर पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि इस मामले में करीब 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की साजिश का मामला दर्ज किया गया. इस घटना पर राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर ने भी चिंता जाहिर की है. पंजाब बीजेपी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर को मिला. प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर विधायक के साथ हुई मारपीट को लेकर विरोध दर्ज करवाया और राज्य में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को जिम्मेदार ठहराया.
ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अश्वनी शर्मा ने कहा कि घटना में विधायक नग्न नहीं हुआ है अपितु पूरी विधानसभा नग्न हुई है. उन्होंने कहा कि जिस राज्य में विधायक ही सुरक्षित नहीं है वहां आम जनता कितनी सुरक्षित इसका सहजता से अंदाजा लगाया जा सकता. भाजपा अध्यक्ष का कहना है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर राज्य में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीजेपी नेताओं को आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे. पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा है कि मामले में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सख्त कार्रवाई के आदेश के आदेशों के बाद पूरे मामले में 250 से 300 अज्ञात लोगों के धारा- 307 सहित 353,186, 188, 332, 342, 506, 148, 149 के तहत मामला दर्ज किया गया है ।