चंडीगढ़ :-15 जनवरी:- आर के विक्रमा शर्मा//7 करण शर्मा भारतीय थल सेना ने शुक्रवार 15 जनवरी को अपना 73वां सेना दिवस खूब धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर दिल्ली स्थित कैंट के करिअप्पा ग्राउंड में परेड का भव्य आयोजन भी किया गया। इसमें एंटी एयरक्राफ्ट वेपन सिस्टम सिलका ब्रह्मोस मिसाइल की 72 टैंक और मल्टी रॉकेट लॉन्चर सिस्टम पिनाका आदि का बखूबी प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवाने कहा कि चीन लगातार साजिश करने में लगा है। लेकिन भारतीय सेना उसे मुंह तोड़ जवाब दे चुकी है। ने देश को आश्वस्त किया कि जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा विवादों का हल निकालेंगे समारोह में वायु सेना प्रमुख आर के एस भदौरिया नौसेना प्रमुख कर्मवीर और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत जी आन बान शान से उस वक्त के साथ सम्मिलित हुए।।
और अध्यक्ष