दुर्गादास डिप्लोमा इन नेचरोपैथी एंड योगा सर्टिफिकेट होल्डर

Loading

चंडीगढ़:- 14 मार्च :-आर के विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा:– जाने-माने परोपकारी व समाज को स्वास्थ्य की लहर से लाभान्वित करने वाले और योगा प्रज्ञ दुर्गादास सुपुत्र स्वर्गीय इंदर सिंह नेचरोपैथी एंड योगा में साढ़े तीन वर्ष का डिप्लोमा कंप्लीट करने के बाद सर्टिफिकेट प्राप्त किया है। गांधी स्मारक प्राकृतिक चिकित्सा समिति के तत्वाधान में दुर्गादास ने दिसंबर 2019 में उक्त परीक्षा दी । और 2021 में उनको यह सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। उनके शुभचिंतकों और रिश्तेदारों में खुशी की लहर है। दुर्गादास आज भी शिक्षा और ज्ञान प्राप्ति की राह पर अग्रसर रहते हुए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सचेत करते हुए सुप्रभात में रेगुलर योगा निशुल्क क्लासेस देते नजर आते हैं। और अपनी लाइव वीडियो से हजारों लोगों को लाभ पहुंचाने का क्रम जारी रखे हुए हैं।

अल्फा न्यूज़ इंडिया के सर्वे सर्वा पंडित आर के शर्मा विक्रमा और संपादन मंडल सहित हिमाचल महा सभा चंडीगढ़ के संगठन सचिव पृथी सिंह व सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कश्मीर चंद वर्मा व हिंद संग्राम परिषद के महासचिव हरीश शर्मा, ट्राइसिटी प्रेस क्लब के विक्रांत शर्मा सहित क्राफ्टी ट्रेजर और अदिति कलाकृति हब आफ हाबीज की संचालिका मोनिका शर्मा और चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की मिनिस्ट्रियल स्टाफ की यूनियन के प्रधान शमशेर सिंह और काफिला द फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संस्थापिका व संचालिका सेवानिवृत्त प्रिंसिपल विक्रमजीत कौर बब्बल ने इस शुभ अवसर पर दुर्गा दास जी को हार्दिक बधाइयां और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

94457

+

Visitors