बहादुरगढ़ से नंदगांव बरसाना लठमार होली और बांके बिहारी जी के दर्शन हेतु जाएगी बस :-पंडित मोहित भारद्वाज

Loading

चंडीगढ़ /वृंदावन:- 13 मार्च:- आरके विक्रमा शर्मा/ विमल मिश्रा:—- दुनिया भर में भगवान श्री कृष्ण और राधा जी की धरा अवतरण स्थली वृंदावन बरसाना मथुरा आदि धर्म क्षेत्र में होली का विशेष महत्व है। लेकिन बरसाने की होली का अपना ही गौरवमई इतिहास और पौराणिक महत्व है।

बहादुरगढ़ के ज्योतिषाचार्य मोहित भारद्वाज ने भगवान श्री कृष्ण के आस्था बानो और श्रद्धालुओं से बांके बिहारी जी के दर्शन और नंदगांव बरसाना लठमार होली के भव्य आयोजन का आनंद लेने के लिए 23 मार्च को प्रातः 5:00 बजे प्रस्थान करने की गुहार लगाई है पंडित मोहित भारद्वाज ने कहा कि 23 मार्च को सुबह 5:00 बजे बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए और बरसाने की लठमार होली के दर्शन के लिए बहादुरगढ़ से बस जाएगी। और इस बस में सीट बुक करवाने के लिए 99919 13491 मोबाइल नंबर पर सीधे संपर्क करें। पंडित मोहित भारद्वाज का आह्वान है कि कुंभ में चलो वृंदावन में सभी शिरकत करें।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133650

+

Visitors