एच. एस. ए पार्टी ने आगामी छात्र चुनाव के लिए कमर कसी
चंडीगढ़ ; 19 मई : आरके शर्मा विक्रमा /करणशर्मा /एनके धीमान ;—— देश अपितु अब तो पंजाब यूनिवर्सिटी के झंडे विदेशों में भी बुलंद हैं ! ऐसे में गतिविधि में खूब अहमियत रखती है ! स्टूडेंट्स यूनियन के अगले चुनाव दस्तक देने वाले हर यूनियन का सर उठाने का मौका आ गया है ! इसी संदर्भ में स्थानीय हिंदुस्तान स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने कदम उठाने में पहला नाम बनाया है ! इस बारे में युवा प्रधान के मुताबिक पार्टी ने
हिंदुस्तान स्टूडेंट एसोसिएशन ( एच. एस. ए ) पार्टी ने पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, सेक्टर – 11, चंडीगढ़ मे पार्टी पदाधिकारियों की नियुक्ति की|
पार्टी के वरिष्ठ नेताओ के द्ववारा नव छात्रों को आगामी सत्र 2018 -19 के लिए दिशा निर्देष भी दिए गए | इस मोके पर उपस्थित पार्टी के वरिष्ठनेता तरसेम नैन ने बताया की, आगामी सत्र के लिए एच. एस. ए के कॉलेज प्रेजिडेंट लोकेश गहलोत (संजु ) होंगे और चेयरमैन के पद के लिए अमरदीप मोर को नियुक्त किया गया है |
हिंदुस्तान स्टूडेंट एसोसिएशन 2009 से छात्र संगठनों से ऊपर उठकर छात्रों के हितों के लिए लड़ते आ रहे हैं| एच. एस. ए. पार्टी एक गैर-राजनीतिक संगठन है जो पंजाब विश्वविद्यालय और उससे संबंधित सभी कॉलेजों में छात्रों के कल्याण के लिए कार्य करता है|
इस अवसर पर भारी सँख्या मे छात्रों और छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करके पार्टी मे अपना समर्थन दिखाया |
इसके अलावा इसके अलावा प्रवक्ता निखिल छिकारा ने बताया कि इस वर्ष सबसे अधिक प्रचार सोशल मीडिया के माध्यम से कर रही है जो कि पर्यावरण हितेषी भी है, स्टिकर पोस्टर बहुत ही कम मात्रा में करके पूरा जोर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म जैसे Facebook, Twitter, इंस्टाग्राम के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी पार्टी से जोड़ रहे हैं और उनसे संवाद स्थापित कर रहे हैं |