चंडीगढ़: 6 फरवरी:- आर के विक्रमा शर्मा/करण शर्मा:– हिमाचल महासभा चंडीगढ़ की मासिक बैठक इस बार सेक्टर 34 स्थित मुक्त हॉस्पिटल के समीपवर्ती ग्रीन व्यू में सवेरे 11:30 बजे शुरू होगी । इस संबंध में मीटिंग नोटिस जारी करते हुए विनोद राणा ने सभी पदाधिकारियों सदस्यों से पुरजोर अपील की है कि एच एम एस सी के पदाधिकारी और सदस्य ठीक समय पर इस बार अपनी उपस्थिति हर सूरते हाल में शत प्रतिशत बनाएं।
पृथी सिंह जो कि उक्त सभा के सबसे सक्रिय और कर्मठ और जुझारू सिपहसालार हैं ने कहा कि सभा का हर सदस्य और पदाधिकारी इस बार विचार विमर्श के लिए रखे गए एजेंडों में अपने सुझाव हर हाल में सबके साथ सांझा करें। तकरीबन 1 साल से सभा की बैठकें मुकम्मल तौर पर आयोजित करने में कोविड-19 अड़चन बनता रहा है। उन्होंने आगे कहा कि नव वर्ष के स्वागतम के शुभ अवसर पर बाबा भोले शंकर जी के अवतार और कलयुग के तारणहार सिद्ध जोगी पौणाहारी बाबा बालक नाथ महाराज जी का कैलेंडर भी जारी करने हेतु और मेंबरशिप ड्राइव सहित सभा का सोविनियर “हिम उत्थान” और सदस्यों की वेरिफकेशन आदि एजेंडे पर प्रमुखता से विचार-विमर्श होगा।