चंडीगढ़:- 6 जनवरी :- आरके विक्रमा शर्मा/ एनके धीमान;– भौतिक समाज और पर्यावरण का बेड़ा गर्क करने में 21वी सदी का शिक्षित समाज कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी ने मौतों का समूचे विश्व में खूब नंगा तांडव नाचा। कोविड-19 के चलते लॉकडाउन में आधुनिक शिक्षित समाज का सच्चा रूप सामने आने के साथ-साथ इंसानियत के जज्बे को सलाम करने के अवसर बाहुल्य में देखने को मिले। यह पहली मर्तबा हुआ जब भूखे पड़ोसियों के लिए पड़ोसियों ने अपनी रोटी से ग्रास ग्रास जोड़कर उनका पेट भरा उनके बच्चों व बड़ों को दाल रोटी दूध चाय ब्रेड सब कुछ अपने परिवार की माकिफ प्रदान किया। और जरूरतमंदों को हर संभव सहायता भी दी। बड़ी शर्म की बात है कि ऐसे में सरकारी अस्पताल डिस्पेंसरी, सिविल हॉस्पिटल, असाध्य रोगों से ग्रस्त मरीजों की दुर्दशा को देख कर भी नहीं पसीजे।और प्राइवेट अस्पताल वालों ने धन लोलुपता के कारण अपना भद्दा चेहरा सबके सामने पेश करते हुए कोई शर्म हया का ख्याल तक नहीं रखा। लेकिन इन सब से परे हर धर्म जाति संप्रदाय के लोगों ने अपने मंदिरों व गुरुद्वारों सहित चर्चाओं और मस्जिदों से भी अटूट लंगर बनाकर लगातार भूखों को खाना खिलाया।
ऐसी ही एक शख्सियत राजेश अग्रवाल भी हमारे सामने आए राजेश अग्रवाल ने अपने परिचितों बंधुओं शुभचतकों को साथ लेकर भूखों के लिए अन्न पानी के भंडार खोल दिए। और किसी भी जरूरतमंद को तड़पते और तरसते नहीं छोड़ा। यही नहीं राजेश अग्रवाल ने अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझने वाले कोरोनावायरस से ग्रसित मरीजों के लिए खून का भी बखूबी प्रबंध किया। उन्होंने जहां भी किसी मरीज को रक्त की जरूरत आन पड़ी। तत्काल वहां जाकर रक्तदान का प्रबंध करवाया। और पीड़ित मरीज के प्राण बचाए । हिंद संग्राम परिषद मणिमाजरा सेक्टर 13 इकाई के महासचिव राजेश अग्रवाल का स्थानीय पीजीआई प्रबंधन ने कोरोना अवार्ड से सम्मानित करते हुए राजेश अग्रवाल की सेवाओं की भूरी भूरी प्रशंसा भी की है।। परोपकारी इंसानियत के रक्षक राजेश अग्रवाल अपनी दरियादिली के लिए अभी यहां वहां बखूबी पहचाने जाते हैं। उनको देखते ही जरूरतमंदों के चेहरे पर रौनक लौट आती है। और राजेश अग्रवाल भी जरूरतमंदों की तत्काल यथासंभव मदद करते हैं। यह बात हिंद संग्राम परिषद पंजीकृत के संस्थापक व पत्रकार विक्रांत शर्मा ने कहा कि राजेश अग्रवाल कई समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी भी हैं। और समाज सेवा में अपना एक अलग मुकाम रखते हैं।
अल्फा न्यूज इंडिया राजेश अग्रवाल के समाजसेवी कार्यों सहित परोपकार की अनुकरणीय भावनाओं का भरपूर स्वागत करती है। और राजेश अग्रवाल के उज्जवल भविष्य के लिए भी कामना करती है।।