चंडीगढ़ :27 दिसंबर:-अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:— फिटकरी पहले घरों में अमूमन सहेज कर रखी जाती थी। भले ही आज यह दुकानों में और बड़े घरों में नजर ना लगने पाए के लिए बड़ा सा टुकड़ा घर के एक कोने में तश्तरी में सजाया हुआ देखा जा सकता है। फिटकरी में अनेकों रोग शोधक व नाशक शक्तियां समाहित हैं बशर्ते इसका उपयोग करने की सटीक जानकारी आमुक को होनी चाहिए।। चंडीगढ़ में सेक्टर 45 स्थित सिविल अस्पताल में स्थित आयुष डिस्पेंसरी प्रभाग के डॉक्टर अरुण कपिला के मुताबिक फिटकरी की के नियमित प्रयोग से शरीर से कफ वात पित्त स्किन डिजीज और अनेकों व्याधियों, खारिशों, खाज खुजली से छुटकारा पाया जा सकता है।।
*100 ग्राम फिटकरी तवे पर रखिये। पिघल जाए तो उसे ठंडा कर लीजिए। उसे तवे से उतार कर कूट कर डिब्बी में डालकर रख लें*
*यह आपकी रामबाण दवाई है जो फेंफड़े सीज हों, दमा हो या दिल कमजोर हो, बलगम हो उसे दी जा सकती है*
👉 किसी के दांत में दर्द हो तो इससे कुल्ला करो
👉 किसी घाव पर लगाओ
👉 इसे बाल्टी में डालकर उस पानी से नहाओ
👉 सब्जियां धो लो आदि
👉 यह एकमात्र ऐसा सेनिटाइजर है जिसका सेवन किया जा सकता है।
👌 *एक चुटकी फिटकरी का भुना हुआ पाउडर लें। 1चम्मच शहद लें, पांच बूंद अदरक के रस की डालें और पीड़ित को चटा दें। एक dose सुबह एक dose शाम। कुल दो दिन में चार dose.*
*फेफड़े की तमाम दिक्कतों में रामबाण दवाई है यह*
*इस दवाई ने डेथ बेड से रोगी को उठाया जब उनके फेफड़े न्यूमोनिया और बलगम से सीज हो गए थे और डाक्टर ने जवाब दे दिया था*
*आप समझ गए न यह किस बीमारी की दवाई है*
🙏🏻🇮🇳 भारत 🇮🇳🙏🏻साभार व्हाट्सएप यूजर से।