भूख जनित अपराधों को रोकेगा रोटी बैंक- धारीवाल
भूख को शांत करने के लिए कई बार व्यक्ति छोटे मोटे अपराध कर बैठता है और जीवन भर के लिए या तो बुराई की दलदल में फंसकर अंत में मर जाता है या कई बार कोई ऐसी घटना घटती है कि वह सुधर भी सकता है. रोटी की आवश्यकता की पूर्ति के लिए ही मानव दिन रात अथक प्रयास करता है, ऐसे में आज भी बहुत से लोग हमारे देश में रोटी को तरसते हैं वहीँ दूसरी और हम अपनी थाली में रोटी छोड़कर उनका हक़ छीन रहे होते हैं. हरियाणा पुलिस द्वारा रोटी बैंक की स्थापना का उद्देश्य यही है कि रोटी की भूख के कारण कोई व्यक्ति या बच्चा बुराई की दलदल में न फंसे. यह एक सकारात्मक पहल है. ये उदगार रेलवे पुलिस के उप पुलिस अधीक्षक शीतल सिंह धारीवाल ने रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र द्वारा संचालित रोटी बैंक के अंतर्गत रोटी वितरित करते हुए कहे. वे आज मुख्यातिथि के रूप में पधारे हुए थे. उनके पहुँचने पर रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र के प्रधान सेवक डॉ. अशोक कुमार वर्मा, अंकेक्षक बिमल विनोद वशिष्ट और उपप्रधान डॉ. भारतेन्दु हरीश ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर रोटी बैंक हरियाणा के प्रधान रमेश मराठा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे और जरूरतमंदों को रोटी, कढ़ी, चावल का वितरण किया. हरियाणा पुलिस द्वारा संचालित रोटी बैंक हरियाणा के प्रधान रमेश मराठा ने कहा कि कुरुक्षेत्र शाखा का कार्य बहुत ही सराहनीय है जो थोड़े समय में ही इस शाखा ने बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किया है. बिमल विनोद वशिष्ट और डॉ. भारतेन्दु हरीश ने संयुक्त रूप से बताया कि रोटी बैंक शाखा में साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. !!