चंडीगढ़:- 12 नवंबर: आर के शर्मा विक्रमा:– कार्तिक मास का हर दिन व्रत, पर्व, त्योहारों सहित धार्मिक समागम का पुण्यदाई मास होता है।। और इसकी शुरुआत अच्छे मुहूर्त में अगले दिन से होने जा रही है।। शास्त्रों में कहा गया है कि माता-पिता का साथ हो तो प्रतिदिन “धन-त्रयोदशी” है।
सुयोग्य जीवनसाथी का स्नेह हो तो प्रतिदिन “रूप-चतुर्दशी” है।
सुसंस्कारी संतान का सानिध्य हो तो प्रतिदिन “दीपावली” है।
श्रेष्ठ आजीविका का स्रोत हो तो प्रतिदिन “अन्नकूट” है।
सुशिक्षित भाई-बहन का सौहार्द हो तो प्रतिदिन “भाई-दूज” है।
दीपावली पर्व के पंचदिवसीय महामहोत्सव की आप सभी को अल्फा न्यूज़ इंडिया की ओर से हार्दिक बधाई और ढ़ेर सारी शुभकामनाएं…llआप सभी सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें। दीपावली पर्व के आगे रविवार को संक्रांति व अमावस्या व विश्वकर्मा पूजा गोवर्धन पूजा अन्नकूट भंडारा और बाल दिवस सहित महा ऋषि वाल्मीकि जयंती भारतवासी पूरे उत्साह आस्था के साथ मनायेंगे।।।