चंडीगढ़/ लखनऊ:- 21 अक्टूबर:- आर के शर्मा विक्रमा/ एनके धीमान:— उत्तर प्रदेश के लखनऊ के गांव में 1958 से निर्मित एक गुरुद्वारे के प्रवेश द्वार पर किसी भवन की चारदीवारी की दीवार बनाने के लिए जेसीबी से लंबी चौड़ी गहरी खाई खोद डाली गई है। जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। और खबर लिखे जाने तक दो ढाई सौ से ज्यादा सिख समाज के प्रबुद्ध लोगों ने वहां पर डेरा डाल दिया है। यही नहीं, दूसरे धर्मों के लोगों ने भी साथ समर्थन में जुटना शुरू कर दिया है। गुरुद्वारे की प्रबंधक कमेटी के मुताबिक 2004 से गुरुद्वारे के लिए तस्दीकशुदा व बकायदा रास्ता दिया गया है। गुरुद्वारे के ठीक सामने वीडियो के मुताबिक कोई बड़ा भवन बनाया जाएगा। उससे पहले उसकी चारदीवारी की जाएगी। और यह चार दिवारी गुरुद्वारा के प्रवेश द्वार को बंद करती हुई आगे निकलेगी। यह भी जांच का विषय रहेगा कि यह दीवार गुरुद्वारा साहब की जमीन में बनाई जा रही है या नहीं। दूसरा, अगर यह भवन की ही जमीन है, तो गुरुद्वारा साहब के लिए सरकारी स्तर पर कानूनन कौन सा रास्ता निर्धारित और चिंहित किया जाएगा। उक्त गांव के ही हिंदू समाज का कहना है कि हमारे यहां गुरुद्वारा और मंदिर आज भी सब एक दूसरे की आस्था व श्रद्धा का केंद्र हैं। इसलिए इस कार्रवाई में सिखों के आगे हम हिंदू समाज सामाजिक समरसता, भाईचारा, व शांति, सुरक्षा को बनाए रखने के लिए डटे रहेंगे।।