कार्यकारिणी की चंडीगढ़ यूनाइटेड कराटे एसोसिएशन ने की घोषणा

Loading

कार्यकारिणी की चंडीगढ़ यूनाइटेड कराटे एसोसिएशन ने की  घोषणा 

चंडीगढ़ ; 8  सितम्बर ; आरके शर्मा विक्रमा ;—-चंडीगढ़ यूनाइटेड कराटे एसोसिएशन के प्रधान श्री गुरप्रीत सिंह ढिल्लों ने एग्जीक्यूटिव बॉडी घोषणा की जिसमें हेमंत शर्मा जो कि कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया (KAI) के एशियन जज हैं। उनको एसोसिएशन का महासचिव, दीपक शर्मा को सीनियर वॉइस प्रधान व कैशियर, विक्रम सिंह थापा व रंजीत वर्मा  को उपप्रधान, मंसाराम मोरिया जो चंडीगढ़ में कराटे के कोच है उनको व सरबजीत सिंह को सह सचिव, सतीश कुमार रुदल कुमार संगीता राठौर और दीपक कुमार जो कि अलग-अलग जगह कोच है को एग्जीक्यूटिव मेंबर नियुक्त किया गया। 
इसी के साथ साथ शिटो रियो स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से गुजरात अहमदाबाद में नेशनल की प्रतियोगिता कराई गई जिसमें चंडीगढ़ की तरफ से खेलने गए मानवी को गोल्ड मेडल, नेहा को सिल्वर, अभिषेक वर्मा और सूरज को ब्राउज़र मेडल जीतकर लाने पर चंडीगढ़ यूनाइटेड कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष व चंडीगढ़ की सीनियर डिप्टी मेयर ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए उन को सम्मानित किया और उन्होंने कहा बच्चों ने देश के साथ-साथ चंडीगढ़ का नाम भी रोशन किया है। इन बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उनके द्वारा जो भी संभव खत्म होंगे वह उठाए जाएंगे। और आने वाले समय में चंडीगढ़ यूनाइटेड कराटे एसोसिएशन बच्चों के भविष्य को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन से भी विनती करेगी कि आने वाले समय में नेशनल जीत के आने वाले बच्चों को अच्छी राशि और हो सके तो सरकारी नौकरी भी दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132275

+

Visitors