चंडीगढ़: 21 अगस्त: अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क:-सिटी पीसफुल एंड ब्यूटीफुल की पहली महिला एसएसपी नीलाम्बरी विजय जगदले का शुक्रवार को 3 साल का कार्यकाल पूरा हो गया. वह रिलीव हो गई. वह 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी है. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई ब्लाइंड केस सॉल्व किए और शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखी। वह कभी किसी केस, ट्रांसफर-पोस्टिंग या किसी अन्य तरह के विवाद में नहीं घिरीं। अब वह दोबारा से पंजाब पुलिस को ज्वाइन कर लेंगी। एसएसपी ने कहा कि चंडीगढ़ के साथ यहां के शहरवासी भी काफी खूबसूरत सोच के हैं। यहां पुलिसिंग के दौरान काफी कुछ अलग सीखने को मिला। यह अनुभव भविष्य में कहीं भी पोस्टिंग रहने पर जरूर काम आएगा। फ़िलहाल एसपी सिटी विनीत कुमार को चार्ज सौंपा गया है। चंडीगढ़़ में महिलाा एसएसपी जगदाले का कार्यकाल कुछ ज्यादा उपलब्धियों भरा कम ही रहा। ऐसा पुलिस डिपार्टमेंट में जारी कानाफूसी से साफ हो जाता है। साभार।।