सावन की महाशिवरात्रि व्रत महापर्व पूजा अनुष्ठान सम्पन्न

Loading

कुरुक्षेत्र : 20 जुलाई:-  आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा :—- स्थानीय श्री गीता धाम मैं सावन मास की महाशिवरात्रि का महापर्व भगवान शिव और भगवान शंकर परिवार की पूजा अर्चना जल अभिषेक और प्राकृतिक फल फूल अर्पण के साथ व्रत के बाद उत्साहजनक हर्षोल्लास के साथ धर्म समागम के रूप में संपन्न हुआ। पंचकूला सेक्टर 11 से यजमान पंडित रामकृष्ण शर्मा और उनके अर्धांगिनी लक्ष्मी देवी शर्मा और उनके सुपुत्र हरिपार शर्मा और पुत्रवधू कमलेश शर्मा अंजू सहित उनके पुत्तर अदम्य शर्मा ने पूजा अर्चना और भगवान को फल फूल प्रसाद आदि अर्पण की सेवा निभाई। स्थानीय वेद विज्ञान धर्मशास्त्र संस्थान के शास्त्री की उपाधि ग्रहण करने वाले ब्रह्मचर्य का पालन करने वाले विद्यार्थियों ने पूजा अर्चना करवाने की कार्य व्यवस्था का अनुपालन करवाया।।

श्री गीता धाम जी की संचालिका व मुमुक्षु मंडल के गुरु श्रेष्ठ श्री श्री ब्रह्मलोक के देव पुंज १००८ गुरु गीता नंद महाराज भिक्षु जी की परम स्नेही शिष्या माता सुदर्शन जी भिक्षु जी के पावन सानिध्य में सावन माह के पांच सोमवारों के व्रत अनुष्ठान दोनों दम्पत्ति जोड़े ने सम्पन्न किए। श्री गीता धाम में सवेरे पंडित रामकृष्ण शर्मा व लक्ष्मी देवी शर्मा और हरीपाल शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी कमलेश शर्मा अंजू और बेटा अदम्य शर्मा के साथ इस बर्ष की सावन माह में सोमवार व्रत कथा भजन कीर्तन धरमवत विचार चर्चा की तन मन धन से जिम्मेदारी निभाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी।।। उक्त धर्म परम्परागत समागम की सफलता पूर्वक सम्पन्नता पर यजमान मंडल और भगवान श्री शिवशंकर जी महाराज के अनन्य भक्त समाज की उपस्थिति के लिए श्री गीता धाम में अन्न क्षेत्र की हंसमुख दीदी कुसुम जी सभी का हार्दिक धन्यवाद किया।।श्री गीता धाम के कार्य भार सम्भाले भाई गोपाल जी भाई समास अपने परिवारों को साथ लेकर पूजा अर्चना में तत्परता से उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133651

+

Visitors