चंडीगढ़:– 12 जुलाई:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:– आज हिमाचल महा सभा चंडीगढ़ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 60 लोगों ने स्वेच्छा से अपना खून दान किया। जिस में 4 महिलाओं व ल़डकियों ने भी अपना स्वैच्छिक रक्तदान कोरोना महामारी के दौर में किया। रक्त दान करने वालों का सभा के अध्यक्ष सतीश शर्मा ने धन्यवाद किया। व उन्हें प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस रक्त शिविर का उद्घाटन श्घनश्याम दास शर्मा पीजीआई चंडीगढ़ व एम एल राणा (प्रोफेसर) ने किया इस मौके पर श्री रवि कांत शर्मा जी सीनियर डिप्टी मेयर व सलाहकार हिमाचल महासभा चंडीगढ़ व सभा के अन्य सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रविकांत शर्मा , अशोक कपिला, बंटी जी, गुरविंदर सिंह अरोरा जी श्री मदन लाल राणा जी, ने विशेष योगदान दिया!
राकेश दत्ता उपप्रधान सभा के ने अपने 56 वा जन्मदिन पर रक्त दान दे कर मनाया!
इस महामारी के दोर में सरकार द्बारा दिए गए निर्देशों का भी सभा ने पूरा ध्यान रखा।।
भागीरथ शर्मा, महासचिव हिमाचल महासभा चंडीगढ़ यह जानकारी अल्फा न्यूज इंडिया को देते हुए कहा कि भविष्य में भी महासभा समाज के हित में कार्यरत रहेगी और जरूरतमंदों की हर हाल में मदद जारी रहेगी।।