चंडीगढ़: 3जून :- हरीश शर्मा/एनके धीमान : —रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन मॉडर्न हाउसिंग काम्प्लेक्स सेक्टर 13 चंडीगढ़ ने आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों और पत्रकारों को कोरोना महामारी के दौरान सराहनीय कार्य करने के लिए कोरोना योद्धा से सम्मानित किया। आरडब्लूए के प्रधान व पूर्व कर्नल गुरसेवक सिंह ने कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल और थाना प्रभारी जसविंदर कौर का स्वागत किया। आरडब्लूए मॉर्डर्न हाउसिंग काम्प्लेक्स के प्रधान व पूर्व कर्नल गुरसेेवक सिंह ने कहा कि आरडब्ल्यूए ने चंडीगढ़ रेड क्रॉस के कोविड-19 फंड में दो लाख रुपये का योगदान दे चुुकी है। श्रमिक ट्रेनोंं से भेजे गए प्रवासियों को उनकी एसोसिएशन द्वारा मास्क और सैनिटाइटर वितरित किए गए। कर्नल सिंह ने आगे कहा कि पिछले सप्ताह सफाई कर्मचारियों और स्वच्छता कर्मियों को भी सम्मानित किया गया था। जब दुश्मन देश पर हमला करता है तब फ़ौज उससे लड़ती हैै, कोरोना महामारी नामक दुश्मन अदृश्य है। इसने पूरी दुनिया को परेशान कर रखा है। इससे लड़ने वाली फ़ौज नहीं बल्कि फ्रंट वारियर्स हैं – डॉक्टर्स, पुलिस और मीडिया जिन्होंने लॉकडाउन में अपनी ड्यूटी को जिम्मेदारी के साथ निभाया है। डीएसपी दिलशेर चंदेल ने कहा जो आज आरडब्लूए द्वारा पुलिस मुलाजिमों को सम्मानित किया है उससे पुलिस का हौसला बढ़ा है। यह अच्छी बात है इससे पुलिस और पब्लिक में भी तालमेल बनता है।एसएचओ जसविंदर कौर ने कहा कि पब्लिक यह न सोचे कि कोई केस नहीं आ रहे। बीमारी कभी भी कहीं भी किसी भी समय आ सकती है। एसएचओ जसविंदर कौर ने लॉकडाउन के दौरान अपनी ड्यूटी को भी बखूबी निभाया। इस सम्मान समारोह में मनीमाजरा प्रेस क्लब के प्रधान मंजीत सहदेव, वरिष्ठ उपप्रधान विक्रांत शर्मा ,डॉ. विनोद कुमार शर्मा, मीनाक्षी मनचंदा, संजीव अरोड़ा, अजीत झा, मनोज शर्मा, अवतार सिंह सैनी आदि आदि पत्रकारों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेजिडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव एस.ए कुरेशी, फाइनेंस सेक्रेटरी एस.के गौतम, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एससी लूथरा आदि के योगदान के बारे में अवगत कराया गया।
इसके अलावा मनीमाजरा आईटी पार्क के एसएचओ लखबीर सिंह और डीएसपी दिल शेर सिंह द्वारा मीडिया कर्मियों गोविंद परवाना, कमलजीत परवाना, समाजसेवी रामेश्वर गिरी को सम्मानित किया गया। सत्यमेव जयते वेलफेयर एसोसिएशन के चैयरमैन राजकुमार सैनी, मनोज श्रीवास्तव, जयभाई, पवन खिंची, सोनू शर्मा, विनोद शर्मा, राजेश राव, रवि पासवान , आदि सदस्यों को डी एस पी ने सम्मानित किया।