चंडीगढ़: 30 मई: अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:–देश में लॉकडाउन 5.0 को लागू हो गया है! अब ये 1 जून से 30 जून तक लागू रहेगा !शर्तों के साथ धार्मिक स्थल खुलेंगे. रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा ! इसको लेकर सरकार ने गाइडलाइंस जारी किए है ! लॉकडाउन-5 को अनलॉक-1 का नाम दिया गया है !!
अब पंजाब सरकार ने भी बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है कि सावधानियों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 17 मई से 28 मई के बीच 36,820 लोगों पर मास्क न पहनने और 4,032 लोगों पर सड़कों पर थूकने के लिए जुर्माना लगाया गया है, 503 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं।। 5वें लॉक डॉउन का जनता में मुस्तैदी से पालन करवाया जाएगा इसके लिए सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं ।
चौथे चरण का लॉक डाउन 31 मई को 4.0 खत्म होने जा रहा है। इससे पहले 30 मई को केंद्र सरकार ने लोक डाउन 5.0 का एलान कर दिया है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार इस लॉक डाउन के दौरान बहुत सी सर्विस को शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं। वैसे सरकार द्वारा इस लॉक डाउन को अनलॉक का नाम दिया गया है। इस नीति के द्वारा सरकार लॉक डॉन को तीन चरणों में लगभग खत्म कर देगी।
इस मर्तबा जारी दिशा-निर्देशों में सभी मॉल व रेस्तरां 8 जून से खोल दिए जाएंगे। इससे पहले सरकार सभी सलून व ब्यूटी पार्लर को खोलने के दिशा निर्देश जारी कर चुकी है। इसके साथ ही एक राज्य से दूसरे राज्य में आने जाने की कोई पाबंदी नहीं रहेगी व इसके लिए किसी भी तरह के पास की जरूरत नहीं होगी। 8 जून के बाद सभी बंद पड़े धार्मिक स्थलों को भी कुछ नियमों के साथ खोलने की अनुमति दे दी जाएगी। हालांकि इन सब के साथ सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। सरकार की इस नरमी का जनता दिल खोलकर स्वागत कर रही है लेकिन दोनों तरफ की बहुत बड़ी भूल साबित ना हो जाए खुदा खैर करे।।