टीपीसी ने पीपीई किट के बाद अब ट्राइसिटी मीडिया फैमिलीज को निशुल्क राशन किया वितरित

Loading

चंडीगढ़/ पंचकूला:-6 मई:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:–– कोविड-19 में  मीडिया कर्मियों की मदद में ट्राईसिटी प्रैस क्लब सहायक  बन कर प्ररेणा दायक बन उभरा है। 

महामारी कोविड-19 में ट्राईसिटी प्रैस क्लब ने कोरोना वॉरियर्स के तौर पर क्लब मीडिया सदस्यों के सहयोग के लिए एक अहम कदम उठाते हुए पहल की। इस अवसर पर ट्राईसिटी प्रैस क्लब के प्रधान डॉ स्वस्तिक शर्मा औऱ महासचिव हरीश शर्मा ने बताया कि क्लब ट्राइसिटी मीडिया परिवार-सुरक्षित परिवार मुहिम के तहत पहले मीडिया कोरोना योद्धाओं को लगभग 50 पीपीई किटें उपलब्ध  करवाईं । और अब राशन किट्स देकर क्लब के स्थापना दिवस 6 म‌ई से एक साप्ताह तक ट्राइसिटी मीडिया परिवार-सुरक्षित परिवार मुहिम के तहत क्लब के संस्थापक अध्यक्ष धार्मिक लेखक आरके शर्मा समाजसेवी के साथ चेयरमैन विक्रांत बाबा, अध्यक्ष डॉ स्वास्तिक व महासचिव हरीश के अलावा राशन किट कमेटी ने राशन वितरित करके श्रीगणेश किया। उन्होंने बताया कि लेखक आरके शर्मा कई धार्मिक स्थानों व संस्थाओं के अलावा असहाय लोगों की मदद के लिए भी हर समय मदद में अग्रणी रहते हैं। उन्होंने कई मेडिकल  कैंपस आयोजनों  में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।  यही नहीं, पंडित रामकृष्ण शर्मा समय-समय पर हर उम्र दराज के लोगों के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविरों का आयोजन भी करते रहतेे हैं।।

ट्राइसिटी प्रेस क्लब की राशन किट कमेटी में संगठन सचिव हरकेश ऐरी , सलाहकार संजीव हरि शर्मा, प्रेस सचिव राकेश अष्ट, मनोज शर्मा ने बताया कि 6मई से राशनकिट मुहिम एक सप्ताह तक ट्राइसिटी में जारी रहेगी । चेयरमैन ने बताया कि पंचकूला में पहले क्लब ने अपने जरूरत मंद सदस्यों को राशनकिट वितरित करनी शुरू कर दी है।उसके बाद दो दिन चंडीगढ़ में फिर दो दिन जिला मोहाली में उसके बाद अन्य मीडिया कर्मियों को भी वितरित करने बारे क्लब विचार करेगा। इच्छुक सदस्य संपर्क साध सकते हैं। ट्राइसिटी प्रेस क्लब की ट्राइसिटी मीडिया परिवार सुरक्षित परिवार मुहिम में (राशन किट में दस किलो आटा, पांच किलो बासमती चावल, दो किलो चीनी, एक बोतल सरसों तेल, चायपत्ती, एक किलो काले चने/एक किलो दाल, टाटा नमक, हल्दी पैकेट ,गरम मसाला, लाल मिर्च,साबुन/टुथ पेस्ट आदि वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158201

+

Visitors