समर्पण फाउंडेशन ने फिर लंगर शुरू कर 18वें दिन भी भरा भूखों का पेट

Loading

चंडीगढ़:- 24 अप्रैल:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:– स्थानीय डडू  माजरा कॉलोनी में  नरेंद्र चौधरी, डायरेक्टर (नॉन ऑफिसियल) एस.सी एस.टी माइनॉरिटी फाइनेंसियल कारपोरेशन चंडीगड़ एडमिनिस्ट्रेशन व सम्पूर्ण फाउंडेशन द्वारा कॉलोनी में रहने वाले दिहाड़ी मजदूरी करने वाले जरूरतमंद सभी लोगों को 18 वें दिन लंगर बनवाकर खिलाया गया।

चौधरी ने कहा कि हमारी समर्पण फाउंडेशन की टीम की किचन का इंचार्ज  अमित सिहान सुबह जल्दी उठ कर के किचन में लंगर में होने वाली हर सामग्री को इकठ्ठा करने में जुट जाता है।और किचन में ही अपने ऑफिस का काम भी साथ साथ निपटाता है।।और लंगर तैयार हो जाने के बाद लंगर बंटवाने  की इंचार्ज श्रीमती बबली कशयप  और पुनीत चौधरी सभी को डिस्टेंस मेन्टेन करवा कर लंगर वितरण करवाने में एहम भुमिका निभाई । बबली कश्यप ने कहा कि किसी भी सूरत में किसी भी जरूरतमंद को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा।और इस व्यवस्था में कॉलोनी के लोगो का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। लगातार चल रहे लंगर की व्यवस्था में
अमृत कोर, हरप्रीत चौधरी,मदन सिहान, दलीप सिंह व आर चौधरी आदि शामिल हो लंगर तैयार करते  हैैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159002

+

Visitors