हाउ टू इंप्रूव लीगल राइटिंग एंड ड्राफ्टिंग स्किल्स

Loading

चंडीगढ़ :16 अप्रैल:- आर के विक्रम शर्मा:– प्रोग्रेसिव लॉयर्स फोरम पीएलएफ ऑनलाइन फैशन आयोजित करके हाउ टू इंप्रूव लीगल राइटिंग एंड राइटिंग स्किल्स का बेहतरीन शॉर्ट टर्म कोर्स करवाएगी इस बाबत एडवोकेट गौरव नेल्स न्यूज़ इंडिया को जानकारी दी है कि सताराम बार अप्रैल अप्रैल 17 दिन शुक्रवार को सवेरे 11:00 बजे ऑनलाइन फैशन का आयोजन होगा जिसमें स्पीकर जस्टिस के कंगन कनन होंगे और रजिस्ट्रेशन भी सीमित फर्स्ट कम फर्स्ट सर्विस के तहत होगा। और इस बाबत रजिस्ट्रेशन के लिए 9815 444 907 मोबाइल नंबर पर अपना नाम व ईमेल आईडी और कांटेक्ट डिटेल्स देनी अनिवार्य है। टेक्निकल रिक्वायरमेंट्स के तहत स्मार्टफोन या कंप्यूटर डेस्कटॉप जोकि जूम ऐप और बेहतरीन इंटरनेट कनेक्टिविटी लिए होना चाहिए। एडवोकेट गौरव गोयल के मुताबिक प्रदीप शर्मा एडवोकेट के मोबाइल नंबर 98154 44907 और उनके ईमेल plfchd@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160099

+

Visitors