चंडीगढ 11 अप्रैल : अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क :— कर्ज मुक्ति के उपाय अगर विश्वास और निष्ठा के साथ संपन्न किए जाएं तो अक्षरत लाभप्रद होंगे।
1__|. बुधवार को सुबह नहाने के बाद खाली पेट गाय को हरा चारा खिलाएं इससे कर्ज मुक्ति में राहत मिलेगी और आपकी परिस्थिति भी अनुकूल हो जाएगी
2_| कर्ज से जल्द छुटकारा पाने के लिए ऋण मोचन मंगल स्तोत्र पाठ करना फलदायक होता है
3_| कर्ज मुक्ति के लिए दो मंगलवार हनुमान जी को चोला चढ़ाएं हनुमान जी के चरणों से सिंदूर लेकर माथे पर टीका लगाए इसी के साथ साथ नियमित रूप से हनुमान चालीसा बजरंग बाण का पाठ करें
4_| शनिवार के दिन एक मिट्टी के दीए में सरसों का तेल भरकर इसे अच्छे से ढक ले अब इसलिए को किसी तालाब या नदी के किनारे थोड़ा सा गड्ढा खोदकर दबा दे कर्ज मुक्ति का यह भी बढ़िया उपाय है
5_| प्रतिदिन मसूर की दाल का दान करें इस प्रयोग से भी कर्ज़ धीरे-धीरे कम होने लगता है भगवान गणेश को भी मोदक और दूर्वा का भोग लगाएं कर्ज मुक्ति से राहत हो जाएगी।।
यहां पं रामकृष्ण शर्मा ने स्पष्ट किया है कि ऋण लाखों रुपए का हो या कौड़ी का ऋणी पर हमेशा भार ही होता है। और यह भी सच है कि चाहे ऋण लाख रूपए का ही क्यों ना हो अगर चंद रुपए भी वापस करते जाएं तो जैसे बूंद बूंद से घड़ा भरता है वैसे ही ऋण भी घटता जाएगा।।