पांच हजार भूखों के भोजन की पंचकूला कांग्रेस कर रही व्यवस्था

8 total views , 1 views today

चंंडीगढ़/पंंकूला: 9 अप्रैल :- आरके शर्मा विक्रमा/कर्ण शर्मा:— हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी शैलजा के निर्देशानुसार हरियाणा के पूर्व उप-मुख्यमंत्री  चन्द्रमोहन जी ने पंचकूला जिला के विभिन्न कांग्रेस के नेताओं के सहयोग से सैक्टर 15 स्थित पंजाबी भवन में दिनांक 08 अप्रैल  से लगभग 5000 जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए भोजन तैयार किये जाने की व्यवस्था की शुरूआत की।
श्री चन्द्रमोहन जी ने यह व्यवस्था पंचकूला शहर में स्थित कालोनियों व पंचकूला शहर में रहने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन का सहयोग देने के लिए बनाई है क्योंकि प्रशासन के द्वारा किये जा रहे विभिन्न दावो के उपरान्त जरूरतमंद व्यक्तियों तक पूर्ण रूप से राशन व भोजन सामग्री नहीं पहुँच पा रही थी व इस विषय में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा कुमारी शैलजा जी ने भी श्री चन्द्रमोहन जी को विशेष रूप से पंचकूला विधान सभा क्षेत्र के लिए संयोजक नियुक्त किया था व उनके निर्देशों को आगे बढ़ाते हुए अपने वरिष्ठ कांग्रेस साथियों को साथ लेकर उन्होंने इस कार्य की शुरूआत की। वह यह व्यवस्था जब तक जारी रहेंगी जबकि प्रत्येक जरूरतमंद को राशन व भोजन न मिल जायें। क्योंकि कांग्रेस पार्टी सदैव इस बात की हिमायती रही है कि जरूरतमंद व्यक्तियों तक इस संकट की घड़ी में भोजन इत्यादि पहुँचना चाहिए। इसके साथ ही श्री चन्द्रमोहन जी ने कांग्रेस रसोई की व्यवस्था की देख रेख करवाने वाले श्री नरेश रावल पूर्व पार्षद व अन्य कांग्रेस साथियों को विशेष रूप से निर्देश दिये कि सरकार के द्वारा लाॅकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी इत्यादि निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करें व कहीं भी भीड़ इत्यादि जमा न होने दे।
उपरोक्त सारी व्यवस्था को चलाने में श्री चन्द्रमोहन जी के अतिरिक्त विभिन्न कांग्रेस नेता शामिल रहे जिनमें श्री रविन्द्र रावल पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद पंचकूला, श्री प्रताप चैधरी वरिष्ठ कांग्रेस नेता व सदस्य आॅल इण्डिया कांग्रेस कमेटी , श्री शशी शर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता, श्री धनेन्द्र वालिया वरिष्ठ कांग्रेस नेता, श्री आर.के कंक्कड़ वरिष्ठ कांग्रेस नेता, श्री हेमन्त किंगर वरिष्ठ कांग्रेस नेता, श्री जगमोहन भनोट वरिष्ठ कांग्रेस नेता, बच्ची लाल सहगल, डाॅक्टर रामप्रसाद, श्री दलबीर बाल्मीकि पूर्व पार्षद, श्री गौतम साद पूर्व पार्षद, श्री विजय सैनी, श्री राजीव भुक्कल, मोहम्मद नासीर, श्रीमति सुनैना, श्रीमति संतरों, श्रीमति सुनीता, श्री सुनील सरोहा, श्री हरि प्रसाद, श्री दिलशेर, श्री दीपक मिश्रा इत्यादि कांग्रेस नेता शामिल रहे।।
<<<>>>><<<<<<>>>>>>>>>>>><<

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

239375

+

Visitors