- चंडीगढ़: 7 अप्रैल: आरके विक्रम शर्मा/ करण शर्मा:- चंडीगढ़ भी कोरोना वायरस महामारी की भयंकर चपेट में है कर्फ्यू लगा होने के बावजूद भी लोग सार्वजनिक स्थलों व पार्कों में गली मोहल्लों में टहलते घूमते खेलते आम नजर आ रहे हैं। पब्लिक किसी भी तरह से प्रशासन और पुलिस की हिदायतों का दिल और दिमाग से पालन करना नहीं चाहती है। कर्फ्यू के कारण मेहनत मजदूरी करने वाला समाज घर में कैद होकर रह गया है। जिसके चलते उन्हें दो जून की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही थी। हालांकि प्रशासन की ओर से भरसक प्रयास है कि हर किसी को खाना नसीब हो। ऐसे में धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं और अनेकों ऑर्गेनाइजेशंस सेवा के लिए आगे बढ़ीं। इसी क्रम में हिमाचल महासभा चंडीगढ़ ने अपने प्रधान सतीश कुमार शर्मा जनरल सेक्टरी भागीरथ शर्मा सचिव पृथ्वी सिंह और अन्य केसी वर्मा विनोद राणा साथियों सहित सेक्टर 42 तीर्थ गांव अटावा में 500 भूखे लोगों को बढ़िया गुणवता लिए पका भोजन वितरित किया।। इस मौके पर भागीरथ शर्मा ने कहा कि भविष्य में भी यह क्रम जारी रहेगा।। हिमाचल महासभा की कोशिश होगी कि किसी भी भूखे को भूखा ना सोने दिया जाए।
डडू माजरा में भी समर्पण एनजीओ ने अपने साथियों और अनेकों दानी साथियों की बदौलत सैकड़ों लोगों को भोजन बांटने का क्रम आज भी जारी रखा। प्रधान चौधरी नरेंद्र ने बताया कि वह पिछले 10 दिनों से भूखे लोगों की भरसक सेवा कर रहे हैं।। और उनका प्रयास है कि ना तो कोई बुुरे दौर में भूखा प्यासा ना रहे, और ना ही यहां से कोई पलायन करें ।।।