लघु उद्योग भारती इकाई ने 400 पैकेट राशन के डीसीऐ को मुहैया करवाए

Loading

चंडीगढ़ : 4 अप्रैल:- आर के शर्मा विक्रमा/ करण शर्मा:— लघु उध्योग भारती चण्डीगढ़ इकाई के अध्यक्ष युद्धवीर कौड़ा की अध्यक्षता में ओम अग्रवाल और अवी भसीन ने 400 राशन पैकेट जिसमें प्रति पैकेट 10 किलो आटा , 2 किलो चावल , 1 किलो चीनी , 1 लीटर तेल , 1किलो नमक ,2 किलो दाल , मिर्ची पाउडर , हल्दी और चाय पत्ती के पैकेट बनाकर प्रशासन के अधिकारी  सौरभ अरोड़ा पी सी एस डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स को सोंपा ।

कवि  भसीन उपाध्यक्ष लघु उध्योग भारती और भाजपा के इंडस्ट्री प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ने बताया कि ये सारा राशन गाँव फैदा ,जगतपुरा और ज़रूरत अनुसार अन्य जगहों पर बाँटा जाएगा। और ज़रूरत पड़ने पर भविष्य में भी यथाशक्ति अन्नदान  करेंगे । भसीन ने ये अनुरोध व विनती भी की कि राशन ज़रूरतमंद लोग ही लें। व सक्षम परिवार अपना बड़पन दिखाएँ ।इस मौके पर जरनैल सिंह अध्यक्ष चण्डीगढ़ शेड वेल्फ़यर एसोसिएशन भी साथ में उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159205

+

Visitors