बेबस लाचार भूखे इंसानों के बाद गायों के चारे के लिए मदद को उठे इंसानी हाथ

Loading

चंडीगढ़ :- 31 मार्च;- आरके विक्रमा शर्मा /करण शर्मा:—देशभर में कोरोना वायरस और स्वाइन फ्लू के बाद बर्ड फ्लू फैलने के चलते देश भर की तमाम व्यवस्थाएं ठप हो चुकी हैं जहाज रेल और सड़कों पर दौड़ने वाले बहन अनिश्चित काल के लिए प्रतिबंधित किए गए हैं देशभर में 14 अप्रैल तक महामारी ओं को रोकने के लिए उनसे मानव जाति को बचाने के लिए लॉक डाउन जारी है ट्रांसपोर्टेशन बंद होने के चलते हरी सब्जियां फल अनाज खाद्यान्न की सप्लाई बंद है जहां इंसानों को खाने के लिए भंडारण से ही काम चलाना पड़ रहा है वहीं मवेशियों को चौपाइयों को पक्षियों को अपने 4a और चुगने के दाने का कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा है भौतिक संसार में त्राहि-त्राहि मची हुई है इस सब पर विजय पाने के लिए इंसान को इंसान का हाथ ही नहीं बल्कि जीव जंतुओं का भी सहारा बनकर विकट परिस्थिति में खुद को साबित करना होगा। चंडीगढ़ सेक्टर  45 स्थित गौशाला में भी गायों के लिए चारा फीड  आदि का भंडारण खत्म होना स्वभाविक है। जो हाथ इंसानों के भूखे पेट भरने के लिए आगे बढ़े हैं वही हाथ गौ माताओं के हरे चारे की आमद बनाए रखने के लिए भी बढ़े हैं।

लघु उध्योग भारती चंडीगढ़ इकाई के प्रधान युद्धवीर कौड़ा और चण्डीगढ़ फर्नीचर एसोसिएशन के प्रधान  नरेश कुमार जी की अध्यक्षता में श्री गोरी शंकर सेवादल सेक्टर 44 को एसोसिएशन की तरफ़ से 51000₹ नक़द गऊ माता और गऊशाला की देख – रेख के लिए दिया गया ।। और एसोसिएशन के उपाध्यक्ष  अवी भसीन ने कहा गऊ माता की सेवा करना हमारा परम धर्म है ,जब तक बन पाए हम गऊ माता की सेवा करते रहेंगे। और  देशभर में महामारी फैलने के चलते चंडीगढ़ में भी लॉक डाउन 14 अप्रैल तक जारी रहेगा लोगों को घरों में एकांतवास करने की नरेंद्र मोदी से लेकर आम जनता की आम जनता को अपील की जा रही हैं इस महामारी का रुकना तभी संभव है जब हर इंसान हर परिवार सिर्फ अपने दायरे में अपने परिवार में अपने घर की चारदीवारी में 14 अप्रैल तक एकांतवास में रहेगा। सभी शहरवासियों को घर पर रहने की अपील भी की । इस मौक़े पर चंडीगढ़ फर्नीचर एसोसिएशन की तरफ़ से संदीप जैन भी उपस्थित थे । अल्फा न्यूज़ इंडिया संपादन मंडल की ओर से महामारी से उपजी इस विकट परिस्थिति में दानवीर सज्जनों की दानवीरता के लिए मुक्त कंठ से प्रशंसा की और दुआ की कि इनके दिल में परोपकार और मजबूर असहाय व लाचारों की सेवा करने का जज्बा हमेशा लहरें लेता रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133489

+

Visitors