अफगानिस्तान में गुरुद्वारा में 27 सिखों को गोलियों से डाला भून

Loading

चंडीगढ़ 26 मार्च अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :– कोरोनावायरस के अफरातफरी में किसी का ईधर ध्यान नहीं गया, ईतना बड़ा मानवता का घाण हुआ , आतंकवाद का नंगा नाच हुआ, अफगानिस्तान में गुरद्वारा में आतंकवादीयों ने घुसकर पूजा पाठ कर रहे 27 सिखों को गोलियों से भून डाला और अनेकों को घायल कर दिया।, जहाँ तक आतंकवादियों की निंदा करने का सवाल है, वह तो घोर निंदा करनी ही चाहिए। उससे ज्यादा दुख इस बात का है कि कोई भारत सरकार की तरफ़ से निंदा प्रस्ताव नहीं आया है। न हीं पंजाब सरकार की तरफ़ से। विदेशी मीडिया भले दिखा रहा हो, लेकिन भारतीय मीडियाी की कोई कवरेज नहीं है। भारतीय संस्कृति ऐसी तो कभी नहीं थी।

भारतीय जनमानस धर्म जाति संप्रदाय नस्ल भेद से ऊपर उठकर इस जघन्य अपराध की पुरजोर शब्दों में घोर निंदा करता है। और अल्फा न्यूज इंडिया यूएनओ से मांग करता है कि वह इसे अंतरराष्ट्रीय  मुद्दा मानकर  अपराधियों के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई करें जैसे उन्होंने निर्दोष निहत्थे धर्म प्रेमियों पर गुरुद्वारे में घुसकर कायराना हरकत की है। इस दर्दनाक  मंजर ने इंसानियत को झकझोर दिया है यह कयराना हरकत बताती है कि यह लोग किसी इंसान की औलाद नहीं है और ना ही किसी पीर पैगंबर को मानने पूछने वाले हैं  ऐसे दहशतगर्दों को सिर्फ और सिर्फ कोरोनावायरस की मौत देनी चाहिए।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158858

+

Visitors