चंडीगढ़: 26 मार्च:-अलफा न्यूज़ इंडिया डेस्क -: कोरोनावायरस के मकड़जाल के प्रसार से चंडीगढ़ वासियों को बचाने की कवायद प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जारी रखे हुए हैं सिटी में लॉक डाउन के साथ ही 31 मार्च तक का सख्त कर्फ्यू लगा हुआ है। पब्लिक को कई तरह की परेशानियां घर में कैद होने के चलते पेश आ रही हैं। लेकिन चंडीगढ़ के प्रशासक और उनके सलाहकार मनोज परीदा आईएएस जनता के लिए राशन फल सब्जियां दूध ब्रेड और स्वास्थ्य के लिए दवाइयां उनके गली मोहल्लों में पहुंचाने के अपने दावे और वादों पर खरे उतर रहे हैं। जनता को नगदी के लिए हताश और निराश ना होना पड़े इसके लिए प्रशासन ने तीन मोबाइल एटीएम वैनस को 3 अलग-अलग गंतव्य पर भेजा गया है।। मिली जानकारी मुताबिक पहली वैन गांव मलोया, धनाास व स्माल फ्लैट्स धनास और दूसरी वैन बापू धाम कॉलोनी और राम दरबार और तीसरी रेजिडेंशियल सोसायटीज सेक्टर 49व51 में भेजी गई हैं।। चंडीगढ़ पुलिस ने मोबाइल एटीएम गाड़ियों की और अधिकारियों की सुरक्षा के लिए चंडीगढ़ पुलिस के ऑफिशियल को तैनात किया है। और मोबाइल एटीएम वैनों के साथ अनिल यादव मोबाइल नंबर 94163 91637 और रिपिन सुखीजा मोबाइल नंबर 94667 89525 कोऑर्डिनेटर्स लगाए गए हैं।।
उक्त मोबाइल एटीएम गाड़ियों की कार्यप्रणाली और जनता की मांग, सहूलियत और सुरक्षा का जायजा लेने के लिए फाइनेंस एंड प्लानिंग ऑफिसर अश्वनी डोगरा और ए सी एफ एंड ए राजन देव शर्मा बापू धाम कॉलोनी पहुंचे और पब्लिक की सुख-सुविधा का मौके पर मुआयना किया।। एफ एंड पी डिपार्टमेंट के दोनों अफसरों ने जनता और एटीएम मोबाइल गाड़ी के अमले की बुनियादी सुरक्षा और सहूलियत के बारे में भी लोकेशन का निरीक्षण किया।।