मास्क को *उपयोग के बाद जला दें या मिट्टी में दबा के खत्म करें

Loading

चंडीगढ़: 22 मार्च: अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क :–कोरोना वायरस से दो-दो हाथ करते हुए आज समूचा भारत हर भेदभाव जाति पाती संप्रदाय और मन की मैल बुलाकर समजिक* और राष्ट्रीय मंच पर एक माला के मनको की मां की खड़ा दिखाई दिया यह भारत की देश भक्ति और राष्ट्रीयता की अनूठी मिसाल दुनिया में और कहीं नहीं दिखाई देती है।। कोरोना वायरस जैसी महामारी को आज भारत वासियों ने एकजुट होकर ताली ताली ढोल नगाड़े और लाउडस्पीकर बजाकर यह एहसास दिला दिया है कि भविष्य में वह कभी अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं हो पाएगा लेकिन अभी हमने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग छेड़ने का ऐलान ही किया है मैदान में जंग तो अभी बाकी है सो हम सबको अपने लिए अपने परिवार के लिए और दूसरी मानव सृष्टि समाज के लिए सतर्क रहना होगा स्वच्छ रहना होगा और समर्पण भावना से राष्ट्रीयता की मिसाल कायम करते हुए नागरिक धर्मों का अक्षरत पालन करना होगा आज हम सभी कोरोना वायरस जैसी घातक और प्राण लेवा महामारी से जूझ रहे हैं इसके समाधान के लिए बताए जा रहे उपायों पर भी पूरी तरह गौर फरमा रहे हैं स्मरण रहे कि कोई किसी भी प्रकार की लापरवाही या चूक ना होने पाए एक गलती पूरे मानव समाज के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। इसलिए आप जो भी मास्क पहन रहे हैं उन्हें बिल्कुल स्वच्छ रखें और उन्हें वातावरण के हिसाब से 4 या 6 घंटे बाद जरूर बदलें। क्योंकि अब तो सरकार ने सैनिटाइजर और मास्क की बिक्री पर खुली लूट बिल्कुल बंद करवा दी है। और कानून के दायरे में रहकर दुकानदार निर्धारित मूल्यों पर उपभोक्ताओं को सैनिटाइजर और मास्क उपलब्ध करवाएंगे। आदेशों के उल्लंघन करने वाले पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मास्कों को प्रयोग करने के बाद बड़ी सावधानी के साथ नाश करना है। ताकि एक चूक तमाम किए गए इंतजाम पर भारी ना पड़े।

जैसा कि सब लोग कोरोनावायरस *CORONA* से बचने के लिए *MASK* मास्क का उपयोग कर रहे हैं ।। परन्तु इन काम में लिए गए *MASKS* को *जलाकर या दफना के इसको Dispose* करें। अन्यथा इस से होने वाली त्रासदी इतनी भयंकर होने वाली है, जिसका अंदाज नहीं लगा सकते हैं।। क्योंकि यह काम में लिए हुए *MASK यदि किसी पशु या जानवर* ने गलती से खा लिया और यह बीमारी यदि पशुओ में या जानवरों में फैल गयी तो फिर किसी भी देश की सरकार या medical team इसकी भयानक महामारी को रोक नही सकेंगे।।।

अतः कृपया अपने मास्क को *उपयोग के बाद जला दें या मिट्टी में दबा के खत्म कर देवें*

और अल्फा न्यूज़ इंडिया के न्यूज़ लिंक को या लिंक मैसेज को  अधिक से अधिक सब लोगों को समझाएं और बताये और आगे भेजें 👍

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

94230

+

Visitors