एसबीआई के कर्मियों सहित ग्राहकों की जान है जोखिम में ?

Loading

चंडीगढ़/ पटियाला: 18 मार्च : अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क :— देशभर में कोरोना वायरस को लेकर चारों और हर स्तर पर हर तरह की मुस्तैदी बरती जा रही है लेकिन दुखद पहलू यह है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के जिला पटियाला में ही एसबीआई बैंकों के सैकड़ों कर्मचारियों सहित रोज आने वाले सैकड़ों ग्राहकों को क्रोना वायरस के  आतंक के आगे नहीं छोड़ दिया गया है। इस तरफ संबंधित प्रशासन स्वास्थ्य सेवाएं अधिकारी सब आंखें मूंदकर मूकदर्शक बने हुए हैं। जिला पटियाला में  यूनिवर्सिटी के बिल्कुल सामने स्थित एसबीआई बैंक की फर्स्ट फ्लोर पर एक ही छत के नीचे एक ही समय बैंक के बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी एक साथ काम कर रहे हैं। बैंकों में सैंकड़ों उपभोक्ताओं का लेनदेन के मार्फत आना-जाना सामान्य सी बात है।

हमारे संवाददाता को मिली जानकारी मुताबिक बैंक में अधिकारियों और कर्मचारियों सहित अन्य वर्ग के कर्मियों की बड़ी तादाद के मद्देनजर यहां अभी और ज्यादा इंतजाम किए जाने की सख्त जरूरत है सफाई कर्मचारी खूब मशक्कत से बैंक परिसर को वायरस रहित बनाने के लिए फिनायल आदि से परसों को शौचालयों को पीने के पानी के कूल्हों के पास की जगह को दुश्मन रहित बना रहे हैं। मौका ए माइनर पर पाया कि यहां किसी तरह का भी सैनिटाइजर रक्षा कवच उपलब्ध नहीं है। लोग भले ही अधिकारी और कर्मचारी दिशानिर्देशों का ज्ञान रखते हैं लेकिन सरकार की ओर से बैंक की ओर से संबंधित विभागों की ओर से किसी भी तरह की सुरक्षा पट्टी  मुहैया नहीं  है। जिससे कि सभी के जीवन को  खतरा बना है।। बैंक अधिकारियों में भय का माहौल है। असुरक्षा की भावनाएं बखूबी देखी जा रही हैं। और हर तरफ उपभोक्ता भी बैंक अमला के साथ दहशत में दिखाई दे रहे हैं। कैप्टन के अपने जिले में ही कोरोना वायरस से निपटने के सरकारी दावे और वादे ढाक के तीन पात  हैं।। खुद कैप्टन के महल में और चंडीगढ़ से स्थित सरकारी आवास पर सुरक्षा व्यवस्थाएं परिपूर्ण है।

लेकिन पटियाला जिला में एसबीआई बैंकों जहां जहां एक दिन में ही सैकड़ों उपभोक्ताओं का तांता लगा रहता है लेकिन महामारी का रूप अख्तियार कर चुकी कोरोना वायरस से  निपटने के पुख्ता इंतजामों की यहां खोखली पोल खुल रही है। संबंधित विभागों से पुरजोर मांग है कि इस तरफ विशेष और तत्काल प्रभाव से उचित कार्यवाही करते हुए कोरोना वायरस से निपटने के इंतजाम पुख्ता किया जाए।।। लेकिन मुल्क का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई अपने स्टाफ और अपने ग्राहकों की सेहत मंदी के प्रति अन्य बैंकों से फिक्र मंदी में अग्रणी है यही कारण है कि इसके उपभोक्ताओं का बहुत बड़ा वर्ग है जल्दी ही बैंक में कोरोना वायरस से निपटने के इंतजाम भी शीघ्र ही उपलब्ध करवा दिए जाएंगे ताकि भय और असुरक्षा का वातावरण ही ना बनने पाए।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158673

+

Visitors